एडजस्टेन में रिकॉर्ड सही करने के लिए भारत का एतिहासिक दिन

Published on: Aug 1, 2018 4:06 pm IST|Updated on: Aug 1, 2018 4:06 pm IST

बुधवार को एडजस्टेन में भारत बनाम इंग्लैंड, एक प्रतिद्वंदी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच एक अगस्त को इन दोनों के बीच होगा. यह इंग्लैंड का हजारवां टेस्ट मैच है. भारत के लिए भी यह मैच जरूरी है क्योंकि इसमें वो अपने पुराने रिकॉर्ड सही करना चाहेंगे.

 

एडजस्टेन का ग्राउंड इंग्लैंड के लिए काफी भाग्यशाली माना जाता है, और एशिया की टीमों के लिए घातक, क्यूंकि अब तक इस मैदान पर इंग्लैंड ने अब तक कुल पचास मैच खेले हैं जिनमें से कई में उन्हे जीत मिली है. पाकिस्तान और श्रीलंका ने कुल 16 मैच यहां खेले हैं जिनमें से उन्हे एक में भी जीत हासिल नहीं हुई है. भारत ने भी यहां छह में से एक भी मैच नहीं जीता है, और 1902 से इंग्लैंड ने यहां पर बस आठ मैच ही हारें हैं.
जब भारत ने यहां पहला मुकाबला खेला था भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां अपना पहला मुकाबला 1967 में खेला था. उस मुकाबले में भारतीय टीम को 132 रन से हार मिली थी. भारत ने उस सीरीज में कुल 18 मैच खेले जिनमें से 2 में जीत और 7 में हार मिली. कुल 9 मुकाबले ड्रा भी किए गए थे.

 

मंसूर अली खान पटौदी की अगुवाई में टीम ने सीरिज हारी थी. और मेजबान आसानी से जीत गए थे.

 

एडजस्टेन में बल्लेबाजी 
अपने ऊपरी क्रम के अच्छे बल्लेबाजों की अच्छी फ़ॉर्म के चलते भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1986 में यहां मुकाबला ड्रा किया था. उस समय मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अज़हरूद्दीन फ़ॉर्म में थे. इस मैदान पर भारत के उपरी क्रम ने अच्छा प्रदर्शन काफी कम बार किया है. उपरी क्रम के बल्लेबाजों की औसत इस मैदान पर 26.2 है जोकी औसतन से काफी कम है. भारत ने यहां जो छह मुकाबले खेले हैं उनमें केवल सचिन ने ही शतक लगाया है.

 

एडजस्टेन में गेंदबाजी 

 

बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों ने भी इस मैदान पर कुछ खास नहीं किया. ईरापल्ली प्रसन्ना, कपिल देव, चेतन शर्मा और वेंकटेश प्रसाद के अलावा किसी भी गेंदबाज का अबतक कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. किसी भी गेंदबाज ने यहां पांच विकेट से ज्यादा नहीं झटके. फिलहाल भारतीय टीम के गेंदबाजों  में केवल इशांत शर्मा ने ही यहां मैच खेला है, बाकी सभी गेंदबाजों का यह पहला मुकाबला होगा. उन सभी देशों ने जो यहां पर खेले हैं, उनमें भारतीय गेंदबाजों की औसत सबसे ज्यादा खराब रही. गौरतलब है कि यहां गेंदबाजों की औसत लगभग पचास की है. यहां अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन श्रीशांत ने किया था. तेज गेंदबाज ने कुल 158 रन दिए थे, जिसके बदले में उन्हे एक विकेट भी नहीं मिला था.

 

एडजस्टेन का इतिहास भारतीय टीम के लिहाज से काफी खराब है, पर उम्मीद यही है कि भारतीय टीम इसे सुधारेगी.
भारत 
विराट कोहली (कप्तान),
कुलदीप यादव, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पन्त, के एल राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक ( विकेट कीपर) चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, करुन नायर, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जस्प्रिट बूमराह.
इंग्लैंड 
जो रूट(कप्तान),
जेम्स एंडरसन, किटोंन जेनिंग, एलेस्टेयर कुक, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टॉक, जोश बटलर, डेविड मलन, अदिल राशिद, मोइन अली, जेमी पोर्टेर, सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

A historic day for England as India brace to overcome Edgbaston woes

Published on: Aug 1, 2018 3:14 pm IST|Updated on: Aug 1, 2018 3:17 pm IST

India and England will clash against each other to draw the first blood on Wednesday when they meet for the opening encounter at Edgbaston in Birmingham. As England gear up to script history by becoming the first cricketing nation to play 1000 Test matches, India will look forward to bettering their record on the English soil.

Edgbaston, the venue for first England vs India Test, is regarded as a perennial losing venue for Asian side as the ground has hosted 50 Tests where the hosts have clearly dominated over their visiting nations. Out of the 16 Tests played here by Sri Lanka and Pakistan, none have been able to secure a win, India have also never won a Test in six attempts whereas England have lost just eight matches since 1902 on this ground.

 

When India played their first match at the venue:

Indian cricket team first played the third Test match against England in Edgbaston in 1967 where the visitors lost by 132 runs. India toured England to play 18 first first-class fixtures where they won two matches and lost 7 whereas 9 matches ended with a draw.

Led by Mansoor Ali Khan Pataudi, India suffered their first defeat on the venue in that year as the hosts clinched the series by 3-0.

 

Batsmen in Edgbaston:

India managed a draw in England in 1986 under the captaincy of Kapil Dev backing on the knocks of top-order batsmen, Mohinder Amarnath and Mohammed Azharuddin. Other than that, India’s top order has always lacked the firepower at Edgbaston.

A below par average of 26.2 runs an innings by a top-order batsman reflects the lack-lustre of the Indian team at the venue. Moreover, only Sachin Tendulkar has managed to score a century in the six matches that team India has played in Birmingham.

 

Bowlers in Edgbaston

Bowlers have not fared well in Edgbaston as well.

Apart from Erapalli Prasanna, Kapil Dev, Chetan Sharma and Venkatesh Prasad, no other bowler has been able to take more than five wickets in an innings at the venue. Only Ishant Sharma has played a Test in Birhimgham, other pacers from current India squad are yet to play a Test in Edgbaston.

Among all the Test sides that have played at Edgbaston, Indian bowlers average 49.51, which is the worst among all nations. Former Indian pacer Sreesanth’s record of conceding 158 runs without picking a single wicket is the worst at this ground.

 

Edgbaston has inked a cricket history which doesn’t favour the visitors at all but the blue colts might rewrite the history books this time around.

India-

Virat Kohli (c),  Kuldeep Yadav, Murali Vijay, Ravindra Jadeja, Rishabh Pant, KL Rahul,  Shikhar Dhawan, Ajinkya Rahane, Dinesh Karthik (wk), Cheteshwar Pujara, Umesh Yadav, Karun Nair, R Ashwin, Hardik Pandya, Ishant Sharma, Shardul Thakur, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah.

England-

Joe Root (c), James Anderson, Keaton Jennings, Alastair Cook, Jonny Bairstow, Ben Stokes, Jos Buttler, Dawid Malan, Adil Rashid, Moeen Ali, Jamie Porter, Sam Curran, Stuart Broad.

 

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article