ब्रेट ली नें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया कोहली का समर्थन

Published on: Jul 17, 2018 3:17 pm IST|Updated on: Jul 17, 2018 3:19 pm IST

कमिंस की भविष्यवाणी को गलत ठहराया :
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज  गेंदबाज ब्रेट ली नें भारतीय कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि वे एक अच्छी शृंखला खेलकर जाएंगे. भारतीय बल्लेबाज कोहली का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार रहा था. ऑस्ट्रेलिया में सन 2014 में खेलते हुए उन्होने 4 शतक बनाए थे. कोहली नें 86.50 की औसत से  692 रन बनाए थे. ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली की रनों की भूख उनके लिए काफी अच्छा परिणाम लाएगी और वो काफी बड़े स्कोर करेंगे.
इस साल के अन्त में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर मुकाबला खेलेगा. ली ने कहा कि, “कोहली को अभी काफी कुछ साबित करना है, और वो साबित करेंगे कि वो क्यों इतने बेहतरीन हैं.
उन्होने आगे कहा कि कोहली का ये साल काफी शानदार रहेगा और वो कई शतक भी अपने नाम करेंगे. मैंने उनके जैसा रनों का भूखा और रनों के लिए तत्पर खिलाड़ी आजतक नहीं देखा.”
पेट कमिंस नें जब यह कहा कि कोहली इस वर्ष बुरी तरह फैल. होंगे और रन जुटाने में नाकामयाब रहेंगे उसके बाद, ली नें यह सब कहा. यह एक बुरी प्रेडिक्सन थी क्योकि कोहली नें यहां ऑस्ट्रेलिया में  8 टेस्ट मैच में 5 शतक ठोक चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को उनके खिलाफ अच्छा करना होगा : मैकेग्राथ
मैकेग्राथ का कहना ये है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोहली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके, उनपर दबाव बनाना होगा.उन्होने आगे यह कहा कि भारतीय कप्तान को आउट करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
उन्होने कहा कि, ” मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उनपर दबाव बनाएं और मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह इस दबाव से उबरते हैं.”
“कोहली का व्यवहार काफी सकारात्मक है और जब वे पिछली बार यहां थे तब उन्होने दिखाया था कि वे पीछे हटने वालों में से नहीं.” 
“यह बहुत अच्छी गर्मियां बीतेंगी. अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज विश्व के नंबर वन बल्लेबाज और विपक्षी कप्तान को आउट करने में सफल हुए तब, सबकुछ उनके लिए आसान होगा. “
कोहली का ग्राफ बढ़ा है तब से :
कोहली के आंकड़ो में 2014 के दौरे के बाद बड़ी उछाल और बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
शृंखला के पहले, उन्होने 29 टेस्ट मैच में 6 शतक की मदद से 39.46 की औसत से 1855 रन मारे थे.
लेकिन इस शृंखला के बाद, उन्होने लगातर पांच शतक लगाते हुए 37 टेस्ट मैच में 64.89 की औसत से 3699 रन बनाए.
उनके द्वारा एकमात्र असफल शृंखला जो खेली गई वो, बार्डर गावस्कर शृंखला थी. यह भारत में खेली गई थी और कोहली ने इसमे 9.20 की औसत से कुल 46 रन बनाए थे. पर ली का और हर किसी का मानना है कि वो धमाकेदार वापसी करेंगे.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Brett Lee backs Virat Kohli to have a successful Australian Tour

Published on: Jul 17, 2018 12:39 pm IST|Updated on: Nov 2, 2018 3:16 pm IST

Lee Contradicts Cummins’ Prediction:

Former Australian pacer Brett Lee has backed India skipper Virat Kohli for having a successful series in Australia.

Indian batsman Kohli has had a prolific previous tour of Australia in 2014 when he scored four tons in the four-Test matches.

Kohli scored 692 runs at an average of 86.50 in the series.

Brett Lee believes that Kohli’s hunger for the runs is immense and this hunger for scoring more would yield results for him.

India is scheduled to play four Test matches in Australia later this year.

“Kohli has a lot to prove and he will prove this year why he’s so good,” Lee said.

“Kohli will have a massive year this year. I think he will get hundreds because I’ve never seen a guy so hungry,” he added.

Lee’s comment comes after Australian quick Pat Cummins made a bold, brave prediction that Kohli would fail to register a century this year during Australia tour.

Also Read: Kohli won’t score a ton against Australia: Pat Cummins

It was an audacious call as Kohli has scored five centuries in eight Test matches he has played in Australia.

Aussie bowlers need to get the better of him: McGrath

Moreover, Glenn McGrath believes that Australian fast bowlers need to build pressure on the Indian captain.

McGrath had said that Australia needs to get the better of Indian captain to succeed in the tournament.

“I want to see the way Australians put pressure on Kohli and I would love to see how he handles it,” McGrath said.

 “Kohli has got an aggressive attitude. And, last time when he was here, he showed that he was not going to take a step backwards.”

” It is going to be an interesting summer. If the Australian bowlers manage to handle the No.1 player and their captain, it will make the job much easier for the team.”

Image Credit @Getty Images

Kohli’s career graph has surged since:

The statistics suggest that the 2014 Australian tour helped Kohli’s Test career take a leap.

Before to the start of the series, he had scored 1855 runs and six centuries at an average of 39.46 from 29 Tests.

But after the series, he has hit five centuries and has amassed 3699 runs at an average of 64.89 in his 37 Tests since.

His only blip since then came in 2017 against Australia when he scored 46 runs at 9.20 across three Tests in the Border-Gavaskar Test series in India. But, Lee expects him to come stronger this time.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article