पांच युवा जो भारतीय टेस्ट टीम में जल्दी ही चुनें जा सकते हैं!

Published on: Aug 14, 2018 2:51 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 2:53 pm IST

भारत 2014 के बाद, चार साल बाद इंग्लैंड के दौरे पर है, पर इन चार सालों में कुछ भी नहीं बदला. भारतीय टीम का प्रदर्शन पुराने जैसा ही है. भारत अपना पहला मुकाबला एडजस्टेन में और दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में हार चुका है. भारतीय चयनकर्ता असमंजस में है, और टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन गिरता चला जा रहा है. टीम में केवल विराट ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बाकी सब खिलाड़ी ज्यों के त्यों होते जा रहे हैं. हर दूसरा खिलाड़ी अपनी फ़ॉर्म से बाहर है. इससे परिणामों पर असर पड़ रहा है. अब यह देखने लायक होगा कि क्या भारतीय चयनकर्ता नए किसी टैलेंट को टीम में मौका देते हैं, ताकि वे आकर मौजूदा खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बिठाकर टीम को जीत की दहलीज पार करा सके. क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार यहाँ पांच खिलाड़ी हैं जो आने वाले समय में या इसी इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम. में चुने जा सकते हैं. वे खिलाड़ी हैं :-

 

1) पृथ्वी शा 

 

 

अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान के पास टेस्ट खेलने की शानदार तकनीक है, जो मौजूदा टीम में कहीं नजर नहीं आती. भारत को भविष्य और वर्तमान में ऐसी तकनीक की आवश्यकता है. पृथ्वी तरह तरह की स्किल का एक बेजोड़ नमूना है, वे रनों की गति भी बदल सकते हैं, और टिक कर मैदान पर रुक भी सकते हैं. वे किसी गेंद पर छह भी मार सकते हैं, और अगली ही गेंद पर वे क्लासिक डिफेंस भी कर सकते हैं.

 

2) मयंक अग्रवाल 
इस सूची में पृथ्वी शा के बाद उन्ही के साथी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम आता है. महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मयंक काफी समझदार हैं, उन्हे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह मिलनी चाहिये. मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में एक दोहरा शतक लगाया था.
3) श्रेयस अय्यर
इस सूची में तीसरा नाम श्रेयस अय्यर का है जो कि मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा के ही टीम मेट हैं. गेंदबाजों को बल्ले से सबक सिखाने में श्रेयस माहिर हैं. वे तब चर्चा में आये जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हे, 2.6 करोड़ की राशि में खरीदा था. उस सीजन में वे काफी ज्यादा अच्छे रहे. उन्होने 14 मुकाबलों में कुल 439 रन बनाए. अय्यर ने रणजी में 73.38 की औसत से कुल 1321 रन बनाये और टीम को जीत की दहलीज पार कराकर, 41वीं बार रणजी विजेता बनाया. अय्यर के दम पर ही मुंबई ने रणजी जीती थी.

 

4)नवदीप सैनी 
दायें हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपनी गेंदबाजी के कारण राष्ट्रीय टीम में चुने जा सकते हैं. नवदीप की गेंदबाजी काफी अच्छी है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वे काफी मददगार साबित हो सकते हैं, इसीलिए हो सकता है कि आने वाले दिनों में वे इंग्लैंड दौरे पर चुने जायें.

 

5)रजनीश गुरबानी 
पढ़ाई से सिविल इंजीनियर, रजनीश दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भुवनेश्वर के उत्तराधिकारी माने जाते हैं. भारतीय टीम अपनी भुवनेश्वर को बुरी तरह मिस कर रही है, इंग्लैंड में भुवनेश्वर गेंद और बल्ले से काफी कमाल करते हैं. ऐसे में रजनीश भुवनेश्वर की जगह ले सकते हैं.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Five youngsters knocking on the door for India Test Selection

Published on: Aug 14, 2018 1:30 pm IST|Updated on: Aug 14, 2018 6:24 pm IST

India Test Selection

India are on its England tour after four years since 2014, but they are looking the same. India has lost two matches from the Test series one at Edgbaston and second at the home of cricket Lord’s. Indian Test Selection panel is in a serious discussion about the team’s performances, and it is getting worse than ever. It looks like skipper Virat Kohli is the wheel of the team and he is dragging the weight of the performance on his shoulder only. Every other player is looking off-colour which is affecting the result. It is expected that the panel will be focusing on the new scalp of the talent that can fit in the shoes of the current squad and get better results. So, on the behest of the cricketing pundits here are the five players who should get the immediate call from the national selectors for the remaining Tests or the future tour.

1. Prithvi Shaw

Image Credit: @BCCI

The under 19 winning captain Prithvi Shaw and his technique is what missing in our current Test Squad, and this is what India should consider in future. Prithvi is a perfect combination of a cricketer he can change his track and calculate well according to the pace of the game. He can hit the ball over the top and defend the very next one as followed by his performance against South Africa A where he scored a classy ton.

2. Mayank Agarwal

Image Credit: @PTI

Mayank is another contender, and he is the opening partner of Prithvi Shaw for India A. Indian batting great Rahul Dravid said, Mayank is a bit mature, and he deserves the place on higher level cricket. Mayank scored a double century against South Africa A at M.Chinnaswamy, Bengaluru.

3. Shreyas Iyer

Image Credit: @Twitter

Shreyas Iyer is also a teammate of Prithvi Shaw and Mayank Agarwal who will be considered to join the Test team. He has been consistent in bulling the bowlers through the bat. He was highlighted in the cricketing galaxy when Delhi Daredevils signed him for a whopping amount of INR 2.6 crore, and he ended up 2015-16 season at an aggregate of 439 runs in 14 matches. Iyer proved his mettle that he is here for a long haul by scoring 1321 runs at an average of 73.38 in Ranji Trophy for Mumbai and led the team to their 41st Ranji Trophy final.

4. Navdeep Saini

Image Credit: @Twitter

Right-arm medium Navdeep Saini is eligible to get the ticket to the Test squad because Indian bowling line up and their performance in England is like chalk and cheese. We can see the more prominent names but, the lesser impact in 22 yards. Navdeep can get the immediate call from the selectors to enter into the most competitive level.

5. Rajneesh Gurbani

Image Credit: @PTI

A Civil engineer by qualification, Rajneesh Gurbani is a right-arm-medium and is considered as the younger Bhuvneshwar Kumar.  Indian team is right now missing Bhuvi badly because of his skills in bowling at English conditions and at the same time battling with the bat. Rajneesh can be a filler of the void space until Bhuvneshwar is injured.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article