देखिये : विराट कोहली नें खेली लॉर्ड्स पर युवा तेंडुलकर की गेंदे

Published on: Aug 9, 2018 3:02 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 3:02 pm IST

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे और भारतीय अंडर 19 के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पाया गया. गौरतलब है कि यह तब हुआ जब भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभ्यास कर रही थी. गौरतलब है कि यह टेस्ट मैच वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा. अर्जुन अभी बीते दिनों भारतीय अंडर 19 टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर थे. वहां उन्होने श्रीलंका अंडर 19 टीम के खिलाफ दो मैच खेले. गौरतलब है कि जूनियर तेंडुलकर ने यहां अपने अंतराष्ट्रीय मुकाबलों का पहला विकेट लिया पर, अर्जुन बल्ले के साथ कमाल दिखाने में पूरी तरह नाकमायाब रहे. अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों से ड्रॉप कर दिया गया, उसके बाद वे इंग्लैंड आकार भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी का अभ्यास करा रहे हैं. अर्जुन को उनकी यूनिक गेंदबाजी स्टाइल के कारण ही अभ्यास के लिए बुलाया गया है. पिछले सप्ताह हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था, इसीलिए अर्जुन को एंगल गेंदबाजी का अभ्यास कराने के लिए इंग्लैंड बुलाया गया.
यहां है वीडियो :

पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली एकमात्र योद्धा के रूप में सामने आए थे, पर लगातार विकेट गिरने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा. विराट ने पहले मैच की दोनों पारियों को कुल मिलाकर 200 रन बनाए थे. मेहमान टीम दोनों पारियों में 274 और 162 पर ढेर हो गई. क्रिकेट पंडितों की पुरानी कहावत है कि टेस्ट मैच शतक से नहीं विकेट लेने से जीते जातें हैं.
भारत को अगले मुकाबलों में जितने के लिए उपरी क्रम और मध्य क्रम में सुधार करना होगा. फिलहाल इंग्लैंड ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड लेली है.
टीम :
भारत – विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, दिनेश कार्तिक(विकेट कीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), करूण नायर, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जस्प्रित बूमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड :
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडर्सन, जॉनी बेयरस्तो (विकेट कीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश बटलर, सैम करन, किटोंन जेनिंग, ओल्ली पॉप, जेमी पॉटर, अदिल राशिद, क्रिस वोक्स.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Watch: Virat Kohli Faces Young Tendulkar in the Nets at Lord’s

Published on: Aug 9, 2018 1:35 pm IST|Updated on: Aug 9, 2018 1:35 pm IST

Legendary cricketer Sachin Tendulkar’s son and India under -19 left arm pacer Arjun Tendulkar was spotted bowling to Indian captain Virat Kohli during a net practice session at the Home of cricket, Lord’s. Arjun recently toured Sri Lanka with the Under-19 side for the two Test matches where he picked up his maiden wicket, but he didn’t impressed with the bat. Arjun has been dropped from the U-19’s one-dayer side against Sri Lanka, so he is back in England and enjoying his free time while helping India for practising against a Left-arm pacer at Lord’s.
Arjun was called for the practice because of his bowling style. Last Week, the left arm English Pacer Sam Curran dismantled the Indian Batting line up in the first innings, and he picked up 5 wickets in that particular match, so Arjun was called to help Indian batting side with the left arm angle ahead of the second Test at Lord’s given that India has no left arm pacer in their squad.

Here is the Video:

It is given that in the first Test at Edgbaston, Indian skipper Virat Kohli was looking like a lone warrior, and he managed to score 200 runs in two innings, but he couldn’t save the team from getting a 31-run defeat against England. In both the innings, the guest side was bowled out at 274 and 162 respectively, and it once again proved the saying of the cricket experts that a Test match can only be won by taking 20 wickets not by scoring centuries.
India needs to lift their game especially by the top and middle order batsmen to bounce back into the Test series. Right now, they lack in numbers while England has a lead in the Five-match Test series by 1-0.

Squads:
India: Virat Kohli(c), Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul, Dinesh Karthik, Kuldeep Yadav, Hardik Pandya, Umesh Yadav, Shardul Thakur, Murali Vijay, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Karun Nair, Rishabh Pant, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Mohammed Shami.
England: Joe Root (capt), Moeen Ali, James Anderson, Jonny Bairstow (wk), Stuart Broad, Jos Buttler, Alastair Cook, Sam Curran, Keaton Jennings, Ollie Pope, Jamie Porter, Adil Rashid, Chris Woakes.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article