कोहली की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत बरकरार,पृथ्वी, पंत भी आगे

Published on: Oct 15, 2018 6:41 pm IST|Updated on: Oct 15, 2018 6:41 pm IST

आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर एक पोजिशन पर कायम है। विराट के साथ-साथ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने भी रैंकिग्स में लंबी छलांग लगाई है। पृथ्वी जहां 73वीं रैंक से छलांग लगाकर 60वें पायदान पर पहुंच गए है, तो वही ऋषभ पंत 111वीं रैंक से 62वीं रैंक पर पहुंच गए है। भारतीय टीम ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है।

 

कोहली का राज कायम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टेस्ट में बादशाहत कायम है। विराट आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के पायदान पर कायम है। विराट ने हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की दो पारियों में 184 रन बनाए थे। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेल, टीम के जीत में अहम योगदान दिया था। कोहली 936 पॉइंटस के साथ अपनी टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग से महज एक कदम दूर है। कोहली के टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग पॉइंट 937 है, जो की उन्होने इंग्लैड के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेली 46 और 58 रनों की पारी के बाद हासिल किया था।

 

पृथ्वी और ऋषभ की लंबी छलांग

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। शॉ दूसरे टेस्ट मैच में खेली 70 और नाबाद 33 रन की पारी के बदौलत टेस्ट रैंकिंग में 73वें पायदान से छलांग लगाकर 60वें पायदान पर पहंच गए है। तो वही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी 92 रनों की पारी के बदौलत 111वें पायदान से छलांग लगाकर 62वीं रैंक पर आ गए है। ऋषभ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इस साल नॉटिघंम में इंग्लैंड के खिलाफ करी थी।

 

रहाणे और उमेश में सुधार

टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी 80 रनों की पारी के बदौलत चार स्थान की छलांग लगाकर 18वें पायदान पर पहुंच गए है। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले उमेश यादव भी गेंदबाजों की रैंकिंग में 29वें नंबर से छलांग लगाकर 25वें पायदान पर पहुंच गए है। उमेश ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज है ,जिन्होने एक मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उमेश ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली इंनिग्स में 6 तो वही दूसरी में 4 विकेट हासिल किए थे।

 

होल्डर भी आगे

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर की रैंकिंग में सुधार हुआ है। होल्डर ने भारत के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए थे जिसके चलतें वो  गेंदबाजी में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग 9वें स्थान पर पहुंच गए है। होल्डर अपनी 50 रनों की पारी के बदौलत बल्लेबाजी में तीन स्थान ऊपर चढ कर 53वें पायदान पर पहुंच गए है। ऑलराउंडर की लिस्ट में होल्डर ने साउथ अफ्रीका के फिलेंडर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 के स्थान पर कब्जा कर लिया है।

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद एक पॉइंट का फायदा मिला है। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी नंबर एक की पोजिशन को और मजबूत कर लिया है। वही सीरीज में 2-0 से हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम को एक पॉइंट का नुकसान हुआ है, पर कैरिबियाई टीम 8वें पोजिशन पर बरकरार है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article