एंडर्सन को लगता है कि झूठ बोल रहे हैं कोहली. जानिये क्युं?

Published on: Jul 24, 2018 12:27 pm IST|Updated on: Jul 24, 2018 12:34 pm IST

विराट कोहली का मानना है कि यदि वे रन बनाते है या नहीं इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई खासा फर्क नहीं पड़ेगा. अगर भारत जीतता है तो उनके रन बने या ना बने इससे उन्हे कोई परवाह नहीं. वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि भारतीय कप्तान झूठ कह रहे हैं कि उनकी निजी फ़ॉर्म मैटर नहीं करती. गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से निश्चित है.

कोहली के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर एंडर्सन ने कहा कि, “अगर वे ऐसा कह रहे है कि उनके रन बनाने से टीम के प्रदर्शन में फर्क नहीं पड़ेगा तो वे निश्चित ही झूठ बोल रहे हैं.” 2014 के इंग्लैंड दौरे में भारत की ओर से खेलते हुए कोहली ने केवल 134 रन बनाए थे, जिसमे उन्होने 5 टेस्ट मैच खेले थे. यह उनका अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन था. पर उसके बाद कोहली ने भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के खिलाफ मेजबानी करते हुए कुल 655 रन बनाए थे, पर फिर भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वे अपने रिकॉर्ड को मजबूत करना चाहेंगे.

सीरीज की शुरुआत से पहले कोहली ने कई सवालों का जवाब देते हुए, कहा कि उनकी निजी फ़ॉर्म से टीम की जीत या हार का कोई लेना देना नहीं है टीम में और भी खिलाड़ी है, और जीत या हार का फैसला पूरी टीम के प्रदर्शन से होता है.
एंडर्सन ने कहा कि, ” इंग्लैंड में जितना इंग्लैंड के लिए बहुत जरूरी है. विराट अपनी टीम के लिए रन बनाएंगे, यह तो निश्चित है. और हम सब यही उम्मीद करते है विपक्षी कप्तान और विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज से.”

35 वर्षीय एंडर्सन ने कोहली को 6 बार मे से 4 बार खुद आउट किया था. जेम्स ने कोहली को अबतक कुल पांच बार आउट किया है. जेम्स को भारत दौरे पर काफी संघर्ष करना पड़ा था, उन्होने तीन मैच में केवल चार विकेट हासिल किए थे.
एंडर्सन ने कहा कि,” खिलाड़ी मैच के बाद फूटेज देख कर अपनी गलतियों का विश्लेषण करते है, और सीखते हैं. मैं भी कोहली से उम्मीद कर रहा हूं कि 2014 के बाद एक लंबा समय बिताने के बाद वे काफी कुछ सीख चुके होंगे.”

“मैं निश्चित हूँ कि वे अभ्यास में जोर शोर से पसीना बहा रहे होंगे ताकि, उनके और मेरे बीच का मुकाबला दर्शनीय हो. ”
गौरतलब यह है कि इंग्लैंड में गर्मियों का मौसम चल रहा है, जो कि भारतीय टीम के लिए अनुकूल है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Anderson believes Virat Kohli is lying. Here’s why?

Published on: Jul 24, 2018 11:12 am IST|Updated on: Jul 24, 2018 11:12 am IST

Virat Kohli feels ‘it doesn’t matter if he doesn’t score runs as long as India wins but England fast bowler James Anderson believes that the Indian captain has to be lying if he says that his individual form doesn’t matter in the upcoming Test series against England which is scheduled to begin from August 1.

“It doesn’t matter for him if he gets runs or not? I think he is lying here,” Anderson said when asked to respond on Kohli’s statement.

In 2014, Kohli had struggled to score runs in England and could only score 134 in five Tests. It is one of his lowest records in Test cricket.

Although he managed to score 655 runs in five Tests against England in the home series, he will still try to get rid of the ghosts of 2014.

Ahead of the beginning of the ongoing tour, Kohli had replied to the queries related to his form by stating that he will enjoy the game in England rather than procrastinate over his individual form as long as the team performs well.

“To win here in England will certainly matter for England. Virat Kohli will be desperate to score runs for his team. And this is what you expect from one the best players in the world and the captain of the team,” he said.

The 35-year-old dismissed Kohli four times in six innings during the 2014 tour.  James Anderson has dismissed Kohli five times since 2012.

However, he struggled during the 2016 tour of India as he returned with four wickets in three Tests.

“Cricketers learn from watching match footage and their past experiences. So I would expect a batsman of Kohli’s quality to have learnt from that last series here which was played in 2014.

“I am sure he is practising hard at certain aspects of his game and it will make the battle between him and me,  and his battle with the rest of our bowlers, an interesting one,” Anderson said.

Notably, there is a heat wave in England at present and the conditions could suit India more in the upcoming series.

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article