क्या पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर होंगे बुमराह?

Published on: Jul 18, 2018 3:38 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 3:40 pm IST

पहले तीन टेस्ट मैच से लगभग बाहर हैं बुमराह :

टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैच मिस करने के बाद, जस्प्रिट बुमराह अपने अंगूठे में लगी चोट के कारण आने वाली टेस्ट शृंखला के शुरू के तीन मैच भी मिस कर सकते है. गौरतलब यह है कि यह चोट उन्हे आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में लगी थी, जो कि जून में खेला गया था. उनकी अनुपस्थिति में, उनकी जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं. शमी अब पूरी तरह स्वस्थ है और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. शमी के साथ आपको कुलदीप भी गेंदबाजी करते हुए नज़र आएंगे, जिनका प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है.

सबकी नजरे अधिकारिक घोषणा पर :
सबकी नजरे इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कब अधिकारिक टीम की घोषणा करेगा. यह घोषणा पहले तीन टेस्ट मैच की टीम के लिए की जाएगी. बुमराह के नाम पर मोहर शायद न लगे. रिद्धिमान साहा के उनफिट होने के कारण दिनेश कार्तिक को टीम में बुलाया जा सकता है. बुमराह अंगूठे में चोट लगने के कारण, टी20 और वनडे शृंखला से भी बाहर हो गए थे. यह चोट उन्हे आयरलैंड के खिलाफ लगी थी, और वो इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच से बाहर थे. उसके बाद वे भारत गए और जल्द से जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश की, ताकि वे पहले टेस्ट मे खेल पाएं. उनका टीम मे न होना, शमी को फायदा पहुंचाएगा. शमी सीमित ओवर की टीम मे भी जगह बना सकते थे, पर वे यो यो टेस्ट मे असफल होने के कारण, टीम से बाहर रहे.

रिप्लेसमेंट में शमी

पिछली बातचीत और सूत्रो से यही लगता है कि शमी अपने साथी तेज गेंदबाज, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, और उमेश यादव के साथ गेंदबाजी करते हुए और खेलते हुए नजर आएंगे.
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन मुख्य स्पिन गेंदबाजी के रूप मे टीम मे जगह ले सकते है, और कुलदीप को जिन्होंने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है वे उनके सहायक स्पिनर की भूमिका अदा कर सकते हैं.

कोहली टीम से संतुष्ट हैं :
कोहली कहते हैं कि, “हमारी टीम काफी सेटल है. हम इतनी बड़ी टेस्ट शृंखला खेलने के लिए तत्पर और उत्सुक हैं. यह काफी मुश्किल होने वाला है, पर एक टीम के रूप मे हमे काफी कुछ सीखने को मिलेगा.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Bumrah to miss first three tests?

Published on: Jul 18, 2018 2:32 pm IST|Updated on: Jul 18, 2018 2:32 pm IST

BUMRAH LIKELY TO BE DROPPED FOR FIRST THREE TESTS

After missing out on the T20I and ODI series against England, Jasprit Bumrah looks set to miss the first three Tests against England as well, due to a thumb injury he suffered during the opening T20I against Ireland in June. In his absence, Kuldeep Yadav, who was impressive in the limited-overs leg of the series against England is expected to get the call along with Mohammed Shami, who is finally fit to take his place in the squad.

ALL EYES ON BCCI’S OFFICIAL ANNOUNCEMENT

BCCI is expected to announce the squad for the first three Tests against England on Wednesday and Bumrah is expected to not make the cut. Dinesh Karthik is also likely to get his maiden Test call-up after the uncertainty about the fitness of Wriddhiman Saha.

Bumrah fractured his finger during the T20I series against Ireland and was ruled out of the T20I and ODI series against England. He returned to India and was in a race against time to be fit before the first Test against England on August 1. His absence now means that Shami, who was originally expected to be in the reckoning for the limited-overs squads to face England but he failed the mandatory yo-yo test.

SHAMI AS REPLACEMENT

Having recently cleared it, he is likely to take his place in the squad and join fellow fast bowlers Bhuvneshwar Kumar, Ishant Sharma and Umesh Yadav in the squad ahead of the first Test at Birmingham.

With Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja expected to the front-line spinners for Virat Kohli, Kuldeep’s performance in the T20Is and ODIs against England, where he finished as India’s leading wicket-taker looks to have pushed his case for a spot in the Test side.

KOHLI FEELS SATISFIED WITH THE TEAM

“Our squad is pretty settled. We are really excited to be going into a lengthy Test series. It is going to be very challenging, but something that we are looking forward to as a side,” Kohli said.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article