भारत की हार के जिम्मेदार आर अश्विन : हरभजन सिंह

Published on: Sep 5, 2018 3:49 pm IST|Updated on: Sep 5, 2018 4:02 pm IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद टीम इंडिया को सभी कोनों से आलोचना मिल रही है। पूर्व भारतीय
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी टीम की आलोचना की है और उन्होंने भारत के नुकसान के लिए आर अश्विन को दोषी
ठहराया है।

हरभजन के अनुसार, चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन को विकेट ने मिलने पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक
बड़ा स्कोर खड़ा किया जो की भारतीय बल्लेबाजों की पहुंच से बाहर था। हरभजन ने कहा कि अश्विन के सिर्फ
2 या 3 विकेट लेने काफी होते,उनका 5 विकेट लेना भी जरुरी नहीं था ​​ अगर वो ऐसा कर पाते तो इंडिया को सिर्फ
160-170 रन का पीछा करना होता जो कि आसान था|

 


हरभजन जब एक समाचार चैनल के साथ बात कर रहे थे तब उन्होंने अश्विन की परफॉरमेंस का विश्लेषण किया और
उन्हें भारत की हार के लिए दोषी ठहराया। हरभजन ने बताया कि ऑफ स्पिनरों के लिए पिच काफी अच्छी थी जिससे
स्पिनर्स को काफी मदद मिली । उन्होंने कहा की पिच के एक रूखे भाग पर अगर वो गेंदबाजी करते तो उन्हें काफी
विकेट्स मिल सकती थी । उन्होंने मोइन अली का उदाहरण दिया जिन्होंने टेस्ट में नौ विकेट लिए। हरभजन ने कहा
कि मोईन अली ने ये सब ही किया जिस वजह से उन्हें इतने विकेट्स मिले।

 

हरभजन की निराशा स्पष्ट रूप से देखी गई क्योंकि उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनरों को अपने
स्पिनरों से बेहतर गेंदबाजी करते हुए देखा ।

हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर ने अश्विन के गौरवशाली अतीत और उनके पिछले प्रदर्शनों के बारे में सभी को याद
दिलाया। उन्होंने कहा कि अश्विन एक महान गेंदबाज हैं और उन्होंने भारत के लिए इतना कुछ हासिल किया है।
लेकिन हरभजन ने यह भी कहा कि अश्विन तीसरे दिन विकेट लेने मे असफल रहे जब विकेट्स की सबसे ज्यादा
जरुरत थी |

अश्विन की चोट और उस चोट की वजह से उनका प्रदर्शन खराब हुआ इस सवाल के पूछे जाने पर
भज्जी ने कहा की वो नहीं जानते कि अश्विन की चोट कितनी गंभीर है और अगर गंभीर है तो टीम
मैनेजमेंट को इसके बारे मे पता होना चाहिए था |

उसी समय, हरभजन ने मोईन अली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोईन टीम में वापसी कर रहे थे और उन्होंने मैन
ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। मोएन की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए, भारतीय स्पिनर ने कहा कि मोएन एक
बहुत अच्छा गेंदबाज है, हालांकि वह खुद को इतना ज्यादा रेट नहीं करता है और वह हमेशा बाकी की तुलना में बेहतर
गेंदबाजी करेगा क्योंकि उसका गेंदबाजी करने का अंदाज़ बहुत अच्छा है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Harbhajan blames Ashwin for India’s defeat in England

Published on: Sep 5, 2018 1:56 pm IST|Updated on: Sep 5, 2018 1:56 pm IST

Team India is receiving criticism from all corners after losing the Test series against England. Former Indian cricketer Harbhajan Singh too has criticized the team and he has blamed R Ashwin for India’s loss.

According to Harbhajan, Ashwin’s failure to pick wickets in the second innings of the fourth Test enabled England to post a target which was beyond the reach of Indian batsmen. Harbhajan said that had Ashwin taken just two or three wickets, not even a five-wicket haul, then India would have been chasing a target of 160-170 runs for victory which was very much achievable.

Image credit @ ICC

Harbhajan was speaking with a news channel as he analyzed Ashwin’s performance and blamed him for India’s defeat. Harbhajan pointed out that there was so much help available on the wicket for the off-spinners. He said just landing the ball at the particular rough patch would have fetched a lot of wickets. He gave the example of Moeen Ali who picked up nine wickets in the Test. Harbhajan said that this is exactly what Moeen Ali did and got so many wickets.

Harbhajan’s dejection was clearly seen as he said that for the first time he saw England spinners bowling better than our spinners.

However, the former Indian spinner did remind everyone about Ashwin’s glorious past and his previous performances. He said that Ashwin is a great bowler and has achieved so much for India. But Harbhajan also pointed out that he failed to take wickets when it mattered the most — that is on Day 3.

When asked about Ashwin’s injury and the chances of the injury affecting Ashwin’s performance, the ‘turbanator’ said that he really doesn’t know how serious Ashwin’s injury was and if it was serious then the team management should have known it.

At the same time, Harbhajan praised Moeen Ali. He said Moeen was making a comeback in the team and he won the Man-of-the-match award. Talking about Moeen’s bowling, the Indian spinner said that Moeen is a very good bowler though does not rate himself so highly and he will always bowl better than the rest as his trajectory is very good.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article