पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के द्वारा किए एक ट्वीट से उन्हे काफी ट्रॉल किया जा रहा है| गौरतलब है कि यह ट्वीट उनके द्वारा वेस्ट इंडीज के लिए शुक्रवार को किया गया था| गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज की टीम मौजूदा समय में भारत के दौरे पर है और उन्हे भारतीय टीम के सामने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. मौजूदा समय में भारत नंबर एक के स्थान पर मौजूद है|
“आदरणीय वेस्ट इंडीज बोर्ड, मेरा आपसे सवाल है कि क्या यह वेस्ट इंडीज की टीम रणजी क्वार्टर फाइनल में क्वॉलिफाई कर पाएगी? विशेष सूची से तो नहीं होगा!”
भारत ने अपनी पहली पारी को 649/9 के स्कोर पर घोषित कर दिया, और दूसरे दिन के अंत में वेस्ट इंडीज की टीम ने कुल 94 रनों पर अपने 6 विकेट गवा दिए|
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज की टीम हार के काफी करीब है और यह हार काफी ज्यादा बड़ी भी होगी| हरभजन ने ट्वीट में लिखा कि, “”आदरणीय वेस्ट इंडीज बोर्ड, मेरा आपसे सवाल है कि क्या यह वेस्ट इंडीज की टीम रणजी क्वार्टर फाइनल में क्वॉलिफाई कर पाएगी? विशेष सूची से तो नहीं होगा!”
कई क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने हरभजन को यह भी कहा कि भारतीय टीम भी ऐसी ही परिस्थिति में कुछ दिन पहले थी. गौरतलब है कि भारतीय टीम को भी इसी तरह इंग्लैंड में हार मिलती रही है|
Note:-India Fantasy caters to sports enthusiasts who are willing to play on fantasy platform to win big. We provide fantasy previews for platforms such as
Dream11 but do not run any cash contests on our website.