Image Credit: BCCI
मुरली विजय ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में शतक लगाया. वहीं केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय ड्रेसिंग रूम की चिंता को कुछ हद तक कम कर दी हैं. इंग्लैंड में खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर किये जाने की निराशा को दरकिनार करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने शनिवार को शानदार शतकीय पारी खेली,और अभ्यास मैच में 132 गेंद में 129 रन बनाये।
मुरली ने आगे कहा, “अभ्यास मैच में इस तरह की पारी खेलना अच्छा है। मैंने कोई मौका नहीं गंवाया। मुझे पता था कि मौका मिलेगा और मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा।’मैं अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं इसमें योगदान देना चाहता हूं। उम्मीद है कि मैं ऐसा कर सकूंगा।”
विजय ने आगे कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बेकरार हैं। उन्होंने कहा, “हम (केएल राहुल और वह) भारत के एक ही हिस्से से आते हैं और एक दूसरे को बखूबी समझते हैं। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में हम अपनी लय कायम रख सकेंगे।”
मैच की शुरुआत में सीए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को 358 पर ऑलआउट कर दिया. जिसमे विराट कोहली (64), चेतेश्वर पुजारा (54), अजिंक्य रहाणे (56) और हनुमा विहारी (53) ने अर्धशतक बनाए लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया के एरोन हार्डी ने कोहली समेत चार विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया।
वहीं, पहली पारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन में हैरी नील्सन के शतक की मदद से 544 का विशाल स्कोर खड़ा किया। नील्सन ने 170 गेंदो पर 100 रनों की पारी खेली। कप्तान कोहली ने नील्सन को आउट कर अपना पहला विकेट लिया भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके.
गौरतलब है कि अश्विन के जोड़ीदार रविंद्र जडेजा ने मैच में केवल 11 ओवर ही कराए. जबकि पार्ट टाइम गेंदबाज हनुमा विहारी को उनसे ज्यादा (12) ओवर मिले. मैच के आखिरी दिन दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. कप्तान ने सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए राहुल-पुजारा की जगह राहुल और मुरली विजय को पारी की शुरुआत करने भेजा.
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी बनाई और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. 62 रन बनाकर राहुल डार्सी शॉर्ट का शिकार बन गए। वहीं विजय ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना शतक पूरा किया. 44वें ओवर में विजय के आउट होने के साथ ही मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.