द्रविड़ चाहते हैं कि यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेले!

Published on: Aug 8, 2018 1:28 pm IST|Updated on: Aug 8, 2018 1:28 pm IST

पूर्व भारतीय कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और फिलहाल भारतीय ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल को और टेस्ट मैच खेलने चाहिए.

 

राहुल ने कहा कि लेग स्पिनर को लंबे प्रारूप में अपनी क्षमता को तीक्ष्ण करने के लिए आगे आकर खेलना होगा, वे जितना अधिक लाल गेंद से खेलने उनका क्षमता उतनी ज्यादा होगी. राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय चुनावकर्ता चहल को टेस्ट मैच में देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. चहल को लगातार लंबे प्रारूप में खेलकर अभ्यास करते रहना चाहिए.

 

चहल ने खुद को सफेद गेंद के सीमित प्रारूप में साबित कर लिया है. हालिया समय में उन्हे विश्व का बेस्ट लेग स्पिनर माना जा रहा है, और अब यह समय है कि वे टेस्ट में भी खुद को साबित करें.

 

 

राहुल ने इंटरव्यू में कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय चयनकर्ता चहल को टेस्ट टीम में खेलते हुए और कंडीशन को मैनेज करते हुए देखना चाहते हैं? उसने काफी ज्यादा नहीं खेला अब तक. वह जितना ज्यादा खेलेगा उसकी क्षमता उतनी ज्यादा बढ़ेगी. उनके पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. उनकी क्षमता पर किसी को कोई शक, उन्होने खुद को सीमित ओवर के क्रिकेट में साबित किया है.

 

चहल के बारे में बात करते हुए, उन्होने मयंक और पृथ्वी की भी बात की. राहुल ने कहा कि वे दोनों काफी शानदार खेल रहे हैं, और यह हमें परिणामों से पता चल रहा है. उन्हे एक क्रिकेटर के रूप में उभरता देखना काफी खुशी भरा लम्हा हैं. मयंक शानदार हैं और पृथ्वी लगातार इम्प्रूव कर रहे हैं.

 

राहुल ने मोहम्मद सिराज पर भी बात की. गौरतलब है कि सिराज ने दक्षिण अफ्रीका ए के अनौपचारिक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटके और जिस तरह उन्होने गेंदबाजी की वह काफी शानदार रहा. पिछले 3-4 मुकाबलों में उन्होने कुल 26 विकेट लिए हैं. वह मानसिक तौर पर दिन ब दिन मजबूत हो रहे हैं. द्रविड़ ने कहा कि सिराज ने ज्यादा आईपीएल नहीं खेला है, पर वे सिख रहे हैं. राहुल ने कहा कि सिराज के बारें में इतना ही की वे जितना खेलेंगे उतना अधिक सीखेंगे.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Rahul Dravid wants this player to play Test cricket

Published on: Aug 8, 2018 11:46 am IST|Updated on: Aug 8, 2018 2:46 pm IST

Rahul Dravid

Chahal should play more Red ball cricket said the Former Indian captain and current India A coach Rahul Dravid.

Rahul suggested the leg-spinner should try his skills in Red ball cricket because it will help him in playing the longer format. He said National Selectors wants to see him playing for India in Test and to sustain in this format; he should try himself and keep practising with the red ball.

Chahal has proved himself with the White ball. He has been rated as one of the best leg spinners in the world right now, and it’s time for him to fill the void space in the Test squad as well.

Image Credit: @Twitter

Rahul said in an interview, Indian selectors want to see him (Chahal) in the Test format and especially how he will manage? because he hadn’t played much. So, the more he practices for, the longer format, the more experience he will gain. There is no doubt about his skills, he proved himself in the shorter format, and it’s just that he needs to practice more.

While talking about Chahal, Rahul turned his focus towards his pupil Mayank and Prithvi, he said, I think they are playing outstanding cricket and they’ve proved it by the results. It’s good to see them developing as a cricketer. Mayank is quite exceptional while Prithvi has shown improvements at every level.

Rahul gave his take on Mohammad Siraj who bagged ten wickets against South Africa-A and helped India win the unofficial Test, the way he bowled in the death over’s has been terrific. He took 26 wickets in last 3-4 games. He is getting mature as a cricketer and also he is getting stronger physically. Dravid said He hadn’t played much cricket in his learning curve. He played IPL but not consistently. For him, I would say, the more he will play, better he’ll get, and it will be a good step.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article