IPL Auction 2018 : नीलामी में ये 4 खिलाड़ी रातों-रात बन सकते हैं करोड़पति

Published on: Dec 17, 2018 3:46 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 3:51 pm IST

आईपीएल सीजन 12 की नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है. जयपुर में होने वाली इस नीलामी में कई नामचीन चेहरों पर बोली लगेगी. तो कई ऐसे घरेलू क्रिकेटर्स हैं. जिनकी किस्मत दाँव पर होगी. कोई खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति भी बन सकता है. तो किसी को हाथ मलके भी रहना पड़ सकता है.

 

आईपीएल नीलामी में चमकेंगे ये सितारे

आईपीएल नीलामी की यही खासियत है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन प्रतिभाशाली घरेलू क्रिकेटर्स के बारे में जिनपर सभी फ्रेंचाइजियों की खासा निगाहें टिकी होगी.

 

1) शिवम दुबे : मुंबई के इस ऑलराउंडर की प्रतिभा के कायल सुनील गावस्कर भी हैं. हाल ही में सुनील गावस्कर ने शिवम दुबे को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरे ख्याल से शिवम सभी टीमों के रडार पर होंगे. उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

(Credit : SportsStar)

आपको बता दें, शिवम दुबे ने अब तक पांच मुकाबलों में लगभग 74 की औसत से 445 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए हैं. यही नहीं, शिवम ने 16 विकेट भी निकाले हैं. शिवम दुबे ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा है.

 

2) रजनीश गुरबानी : पिछली बार रजनीश गुरबानी नीलामी में बिकने से रह गये. जिसके बाद क्रिकेट फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों को आश्चर्य भी हुआ. ऐसा भी नहीं था कि गुरबानी ने अपना बेस प्राइस करोड़ों में रखा हो. महज 20 लाख बेस प्राइस उनकी थी.

(Credit : Newsjizz)

मगर, रजनीश गुरबानी दुर्भाग्यशाली रहे. किसी भी फ्रेंचाईजी ने उन्हें नहीं खरीदा. बता दें, पिछले सीजन रजनीश ने विदर्भ के लिए खेलते हुए हैट्रिक समेत कुल 39 विकेट हासिल किये थे. अभी हाल में गुरबानी को इंडिया ए के लिए भी खेलने का मौका मिला था. उम्मीद करते हैं कि इस बार रजनीश गुरबानी को न सिर्फ कोई टीम खरीदे, बल्कि अच्छी रकम भी मिले.

 

3) शम्स मुलानी : मुंबई के इस बाएं हाथ के स्पिनर का जलवा इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में देखने को मिला था. जहाँ उन्होंने पूरे टूर्नामेंट अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया था. मुंबई की खिताबी जीत में शम्स मुलानी का सबसे बड़ा योगदान रहा था. यही वजह है कि इस साल नीलामी में शम्स मुलानी फ्रेंचाइजियों की हिट लिस्ट में शामिल हैं.

(Credit : Facebook)

 

4) दिवेश पठानिया : सर्विसेज के लिए खेलने वाले दिवेश पठानिया भी इस समय उभरते सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. 2015-16 के रणजी सत्र में पठानिया ने शानदार डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में ही उन्होंने 9 विकेट झटके थे.

(Credit : Sportswallah)

इस सीजन उन्होंने सिर्फ पांच मैचों खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 25 विकेट दर्ज है. बता दें, दिवेश पठानिया ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा है.

IPL Auction 2019 : इन तीन धाकड़ बल्लेबाजों पर लग सकती है सबसे महंगी बोली

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article