रणजी ट्रॉफी 2018-19 : सेमीफाइनल में उमेश यादव ने निकाली केरल की हवा, झटके इतने विकेट

Published on: Jan 24, 2019 4:21 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 10:48 am IST

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जी हाँ, उमेश यादव ने केरल के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

उमेश की कातिलाना गेंदबाजी के सामने केरल के बल्लेबाज महज 106 रनों पर ही ढेर हो गये. बता दें, आज केरल और विदर्भ के बीच रणजी का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है.

 

उमेश यादव की खतरनाक गेंदबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने गेंदबाजी करने के फैसला किया. अपने कप्तान के भरोसे पर सही खरे उतरते हुए उमेश यादव ने 48 रन देकर सात विकेट चटकाए. साथ में रजनीश गुरबानी ने भी तीन विकेट हासिल किये. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में भी उमेश यादव ने लाजवाब गेंदबाजी की थी.

 

उत्तराखंड के खिलाफ झटके थे 9 विकेट

उत्तराखंड के खिलाफ उन्होंने 9 विकेट झटके थे. उमेश की इस खतरनाक गेंदबाजी ने जरूर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उधर, केरल की तरफ से विष्णु विनोद ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.बाकी बल्लेबाज उमेश यादव के सामने पानी मांगते नजर आए.

 

फैज फजल ने जमाया अर्धशतक

खबर लिखे जाने तक विदर्भ ने दो विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं. इस दौरान कप्तान फैज फजल ने अर्धशतक भी लगाया है. जबकि वसीम जाफर ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में अपने दस हजार रन भी पूरे कर लिए.हैं.

कर्नाटक के टॉप ऑर्डर फेल

एक दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 247 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम के सात विकेट भी गिरे हैं. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनाद्कट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

वहीं, बल्लेबाजी में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने 62 और श्रेयस गोपाल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. खबर लिखे जाने तक विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. विजय कुमार 6 रन बनाकर शरत का बखूबी साथ दे रहे हैं.

PAK vs SA Dream11 तीसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article