देखिये :- राशिद ने फेंकी ‘सदी की सबसे उम्दा गेंद’

Published on: Sep 12, 2018 2:55 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 2:55 pm IST

पांचवे दिन के तीसरे सत्र में, के एल राहुल की संघर्षशील पारी का अंत करते हुए, अदिल राशिद ने शेन वॉर्न की फेंकी गई सदी की सबसे उम्दा गेंद जैसी ही गेंद डाली. गौरतलब है कि राहुल 149 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे और राशिद की करिश्माई गेंद न पढ़ पाने के कारण वे आउट हो गए. मुकाबले के इसी लम्हे में भारत के लिए मैच का रुख बदल गया और भारत ने 118 रनों से मुकाबला गवां दिया. सीरीज पर इंग्लैंड ने पहले ही कब्जा किया हुआ था और अंतिम मुकाबले के बाद इंग्लैंड ने 4-1 के स्कोर से सीरीज जीत ली.

 

 

के एल राहुल और ऋषभ पंत ही केवल ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होने इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष किया. दुर्भाग्यवश राहुल राशिद का शिकार हुए, और राशिद ने राहुल को चकमा देकर उनका विकेट अपने नाम किया. 82वें ओवर में फेंकी गई यह पहली गेंद अप्रत्याशित रूप से 10 डिग्री तक घूम गई.

क्रिकेट देख रहे दर्शकों ने इसे इक्कीसवीं सदी की सबसे उम्दा गेंद का नाम दे दिया. गौरतलब है कि 1993 में शेन वॉर्न ने माइक गेटिंग का विकेट लेने के लिए ऐसी ही गेंद फेंकी थी. उस वक़्त के विशेषज्ञों ने उस गेंद को बीसवीं सदी की गेंद का खिताब दिया था.

464 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल और पंत ने मैदान पर लगी देर तक अपने पांव जमा कर रखे थे. दोनों ही बल्लेबाजों ने इस दौरान शतक लगाया. के एल राहुल ने 224 गेंदो पर 149 रन बनाए और पंत ने 146 गेंदों पर 114 रन. दुर्भाग्यवश राशिद के 2/63 के शानदार स्पैल के कारण भारत अंत में हार गया.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Watch: Adil Rashid’s “ball of the century”

Published on: Sep 12, 2018 12:24 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 2:54 pm IST

While the fight was on for India, England’s Adil Rashid was able to produce what many are calling a ‘Shane Warne-like’ delivery that got KL Rahul out for 149. This resulted in India going down by 118 runs and the final match of the series being won by England making the series score 4-1.

It was Rahul and Rishabh Pant who were trying their best to keep India afloat. Unfortunately for Rahul, Rashid threw him an exceptional ball that ended his play. The delivery by Rashid spun 10 degrees and took the wicket in the first ball of the 82nd over.

Many people watching the match have been calling this wicket the ‘ball of the 21st century’ as it reminded fans of Shane Warne’s ball of the century at Old Trafford in 1993 to Mike Gatting.

The mammoth score India was after was 464 and Rahul and Pant’s centuries gave India hope. Rahul had scored 149 off 224 balls and Pant had scored 114 off 146 balls. Unfortunately, Rashid’s 2/63 in 15 overs destroyed their hopes.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article