देखिये : माइकल वेघन ने टेस्ट सीरीज के विजेता की भविष्यवाणी की
By Vandana Mrigwani
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आज से आगाज
साल की शुरुआत से जिस टेस्ट सीरीज का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आज से शुरू होने वाली है. यह सिरीज विराट कोहली की कप्तानी में बुधवार को एडजस्टेन में शुरू होगी. कोहली ने पिछली नौ में से आठ सीरीज जीती हैं, जिसके कारण भारत रैंक वन पर है.
वेघन की भविष्यवाणी
माइकल वेघन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कल एक अपनी सीरीज की वीडियो पोस्ट की. वेघन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम को 3-1 से हराने मने कामयाब रहेंगे. वेघन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड ने इतनी आसानी से कभी पांच मैच की सीरीज नहीं हारी है इसीलिए उनके नजरिए से भी यह आसन नहीं होगा.
उन्होने कहा कि “यह आने वाले दिनों में काफी दिलच्सप होने वाला है. भारतीय समर्थकों को शायद यह बात अखरे पर, इंग्लैंड आसानी से हारने वाली टीम में से नहीं है. वे पांच मैच की लंबी सीरीज में कभी भी वापसी कर सकते हैं.”
ब्रॉड रूट, रहाणे और इशांत होंगे मुख्य खिलाड़ी .
उन्होने कहा कि इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जो रूट मुख्य खिलाड़ी के तौर पर सामने आ सकते हैं. ब्रॉड सबसे अधिक विकेट लेंगे, और रूट सबसे अधिक रन बनाएंगे. भारतीय टीम में रहाणे सबसे अधिक रन बना सकते हैं, और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सबसे अधिक विकेट लेंगे. “