2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तरफ से तैयारी शुरु कर दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया 5 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी और बाद में 3 टी-20 मैच भी इन दोनों के बीच में होना है। ये पूरा दौरा 10 फरवरी तक चलेगा।
आपको बता दें कि भारत 4 सालों के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगा और साल 2014 में अंतिम श्रृंखला की तुलना में बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेगा। पिछली बार भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज को 4-0 से गंवा दिया था। गौरतलब है कि टीम इंडिया पहले से ज्यादा मजबूत है लेकिन वहीं न्यूजीलैंड में बी मजबूती आ है।
हम आपको बताने जा रहे हैं उन 4 कारणों के बारे में जिनकी वजह से हो सकता है भारत न्यूजीलैंड के हाथों हार जाएं।
बुमराह की गैरमौजूदगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है। वो भारतीय तेज गेंदबाजी में एक सनसनी थे क्योंकि उन्होंने साल 2018 में सभी फॉर्मेट में 78 विकेट लिए हैं एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
मिडिल ऑर्डर हो सकता है फ्लॉप
अगर ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज हटा दें तो उससे पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती मध्यक्रम की बल्लेबाजी रहा है। खासकर नंबर 4 पर कोई एक बल्लेबाज फिट नहीं बैठ पा रहा है, जो कि एक चुनौती बन सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम को थोड़ी आसानी हुई थी जीतने में लेकिन धोनी हमेशा से निचले क्रम में खेले हैं।
होम ग्राउंड का मिलेगा फायदा
न्यूजीलैंड अपने घर में तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करती रही है। पिछले कुछ वक्त में उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती है। ये काफी हद तक एक बैलेंस की वजह से है जो उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में है।