दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद वीरू ने दी पाक को नसीहत, कही ये बड़ी बात

Published on: Feb 26, 2019 6:27 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 6:33 pm IST

credit-gettyimages

पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारतीय वायु सेना ने बदला ले लिया है. उसने तडके सुबह पाकिस्तान में घुसकर बमबारी की और आतंकी संगठन जैश के कई ठिकानो को उड़ा दिया. जिसको लेकर पूर्व भारतीय विस्फोटक क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के लिए तारीफ की है.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लड़कों ने सच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, सुधर जाओ वरना सुधार देंगे. एयर स्ट्राइक.”

जबकि उनके जोड़ीदार गौतम गंभीर ने कहा,”जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक.”

तो वही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारी अच्छाई को हमारी कमजोरी मत समझ लेना.”

तबाह हुए POK में जैश के ठिकाने 

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने एलओेसी को पार कर 12 मिराज विमानों की मदद से जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है.

21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं.

बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी को बनाया निशान

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है.

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट की ओर से ये एक्शन किया था. बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थित है. इसके बाद मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई.

इस तरह की अचानक हवा से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को सभी ने इसे भारत का करारा जवाब बताया. देश की आवाम ने सरकार व सेना की तारीफ करते हुए कहा यह नया हिंदुस्तान है और आतंकवाद कतई नहीं सहेगा.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article