भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट “करो या मरो” जैसा : वीरेंद्र सहवाग

Published on: Aug 24, 2018 1:12 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 1:12 pm IST

भारत को लगातार दो हारों के बाद काफी कुछ सहना पड़ा. भारतीय टीम को बुरी तरह ट्रॉल किया गया, उनका उपहास उड़ाया गया और क्रिटिसाइज़ भी किया गया. तीसरे मैच में जीत के बावजूद भारतीय टीम पर उतना ही दबाव है.

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जीत का उत्सव मनाने की बजाय चौथे टेस्ट के लिए अभ्यास करना चाहिए. वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए “करो या मरो” का मुकाबला है. सहवाग ने वाजिब कारण देकर कहा कि ट्रेंट ब्रिज के प्रदर्शन को दोहराना होगा.

 

आखिरी बार जब भारतीय टीम ने मुकाबले हार के सीरीज जीती तब ऑस्ट्रेलिया की टीम थी वह, और उसका नेतृत्व डॉन ब्रैडमैन कर रहे थे. इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सहवाग ने कहा कि चौथा मैच जीतना होगा तभी वे सिरीज जीत पायेंगे. अगर वे जीत नहीं पाये तो अगली कोशिश सीरीज ड्रॉ की करनी चाहिए.

 

Image credit @Reuters
सहवाग ने कहा कि यह बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है. भारत को केवल दबाव बनाकर रखना है. भारतीय गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने जीत हासिल की. वही प्रदर्शन दोहराया जाना चाहिए. यह मुश्किल होगा, पर नामुमकिन नहीं. पिछला मैच जीतने के बाद भी यह आसन नहीं होगा. भारत ने जैसे दो हारों के बाद वापसी की है उसी तरह इंग्लैंड की टीम भी वापसी कर सकती है.

 

इस बहु प्रतीक्षित जीत के बाद सभी की निगाहें आने वाले प्रदर्शन पर हैं. विराट ने 200 रन बनाये थे और वे मैन ऑफ द मैच चुने गए थे, वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान पर भी काफी कुछ कहा.

 

सहवाग ने कहा रैंकिंग में टॉप पर जाना किसी के लिए भी बड़ी बात हो सकती है पर विराट के लिए यह कुछ भी नहीं. विराट का लक्ष्य विराट होना चाहिए. विराट को सचिन के सौ शतक की बराबरी की कोशिश करनी चाहिए और टीम को जीत की दहलीज पार करानी चाहिए.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

4th Test is “Do or Die” for team India: Virender Sehwag

Published on: Aug 24, 2018 12:06 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 12:06 pm IST

They were criticised, they were insulted and even trolled after the two losses. Now even with one win, the pressure is still on team India. This is no time for celebration but preparations according to former Indian opener, Virender Sehwag.

According to him the 4th Test match at Southampton will be a ‘do or die’ match for the #1 team. He is optimistic and is giving team India a chance to prove themselves but only if they play like they did at Trent Bridge.

The last time a team had won a Test series after having the odds against them was team Australia under the captaincy of Sir Don Bradman. While on an interview with IndiaTV, the veteran said that India has to win the 4th match if they want to win the series. If they don’t then the only thing left will be to bring the series to a draw.

Image credit @Reuters

Sehwag added that it is not an impossible task. All India has to do is keep the pressure. The stunning performance by the batsmen and bowlers led to the victory at Trent Bridge. The same needs to be repeated. It will be very hard, but not impossible. After winning the last match, India cannot take things easy. Just like India came back after two losses, England can and will do the same.

With the long-awaited victory in hand and captain Virat back at the top rank after scoring 200 runs in the third Test match, things do look optimistic for team Inda. Keeping this in mind, Sehwag also commented on the captain.

Sehwag said that getting to that rank is a huge achievement but for Virat, it should be nothing. Virat’s goals should be bigger. Virat should try to reach Tendulkar’s 100 centuries and help and lead his team to victories.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article