सिडनी टेस्ट : पहला दिन रहा पुजारा के नाम, शतक जड़ बनाए ये 4 विश्व रिकॉर्ड, भारत 303/4

Published on: Jan 3, 2019 1:08 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 1:11 pm IST

सिडनी में चल रहे पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने अपने चार विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खूंटा गाड़कर खड़े हैं. चेतेश्वर पुजारा 130 तो हनुमा विहारी भी 39 रन बनाकर डटे हुए हैं.

 

क्रीज पर डटे चेतेश्वर पुजारा-विहारी

इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला शुरू में गलत साबित होते दिखा. दरअसल, केएल राहुल मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. केएल राहुल का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया.

 

मयंक का शानदार पचासा

इसके बाद मयंक अग्रवाल और पुजारा ने जबरदस्त बैटिंग की. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी हुई. अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल नाथन लियोन की गेंद को उठाके मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. मयंक 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

विराट कोहली ने किया निराश

इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी. लेकिन, महज 23 रन के स्कोर पर उन्हें हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. आपको बता दें, इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां टेस्ट शतक भी पूरा किया. पुजारा ने इसके लिए 199 गेंदों का सामना किया. ये इस टेस्ट सीरीज में पुजारा का तीसरा शतक था.

 

इसके साथ ही टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए भी. आइये एक नजर डालते हैं पुजारा के उन चार बड़े रिकॉर्ड्स पर:

1) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा अब तक 17 शतक लगा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की बराबरी कर ली है. हालांकि, इस मामले में पहले नंबर पर कुमार संगकारा हैं. जिनके नाम 37 टेस्ट शतक है.

2) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. उन्होंने 2014-15 के दौरे पर चार शतक लगाए थे. इस सीरीज में पुजारा तीन शतक लगा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है.

3) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 400 प्लस रन सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने बनाए थे. ये दोनों महान बल्लेबाज ये कारनामा कुल तीन बार कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब पुजारा का नाम भी जुड़ गया है.

4) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड पुजारा के नाम है. उन्होंने पांच शतक लगाए हैं. बाकी अमरनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ने दो तो द्रविड़ और वेंगसरकर ने एक-एक शतक लगाए थे.

SDS vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article