रोहित शर्मा ने जड़ा अपने एकदिवसीय करियर का 21वां शतक साथ ही बनाए कई और रिकॉर्ड्स

Published on: Oct 29, 2018 4:55 pm IST|Updated on: Oct 29, 2018 5:48 pm IST

India और West Indies के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए नियमित ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 71 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा, धवन में 40 गेंद में 38 रन बनाए।

 

पहला विकेट गिरने के बाद पिछले तीन मैचों में शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली का बल्ला आज ज़्यादा देर तक नही चल सका और वह केवल 16 रन बना कर आउट हो गए। कोहली और धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और रायडू क्रीज़ पर डटे हुए थे और भारत 43वें ओवर में 2 विकेट पर 300 रन बना चुका था।

 

एक छोड़ से रोहित शर्मा ने लाज़वाब बल्लेबाज़ी करते हुए अपने एकदिवसीय जीवन का 21वां शतक लगाया। 33वें ओवर में एलन की गेंद पर चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने और भी कई रिकॉर्ड बनाए।

 

 

रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते आए हैं इस बात की गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं। इस शतक के साथ ही रोहित का यह सीरीज़ के लिहाज़ से लगातार 9वीं सीरीज़ में यह शतक आया है। इससे पहले पिछले विभिन्न 9 सीरीज़ में भी किसी न किसी मैच में रोहित के बल्ले से शतक आए थे।

 

रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास

 

इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे कम पारियों में 19 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 19 शतक लगाने के लिए साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला ने 102 मैच का समय लिया है। इसके बाद रोहित शर्मा का नाम आ गया है जिन्होंने ओपनर के तौर पर 19 शतक लगाने में 107 मैच का समय लिया है।

 

 

इसके अलावा जनवरी 2013 से अब तक सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली के 25 शतक के बाद दूसरे नंबर पर अब 19 शतकों के साथ रोहित शर्मा आ गए है। सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने के मामले में रोहित चौथे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने 21 शतक 186 परियों में लगाया है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article