अलग अलग लोगों के लिए, अलग अलग नियम : हरभजन सिंह ने भारतीय चयनकर्ताओं को लताड़ा

Published on: Sep 6, 2018 5:30 pm IST|Updated on: Sep 6, 2018 5:30 pm IST

शनिवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम का एलान किया जो एशिया कप में भारत की ओर से खेलेगी. गौरतलब है कि एशिया कप इसी महीने खेला जायेगा. कप्तान कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.

 

इस 16 सदस्यीय टीम में केदार जाधव हैं, मनीष पांडे हैं, अंबाती रायडू हैं और राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी जगह दी गयी है. सुरेश रैना, सिद्धार्थ कौल, और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. गौरतलब है कि ये सही इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे.

 

एक और चौकाने वाला निर्णय था मयंक अग्रवाल को टीम में न लेने का. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और भारत ए के काफी रन बनाए हैं, मयंक को अब तक टीम में जगह मिलने की दरकार है. अग्रवाल को एशिया कप 2018 के लिए टीम में जगह न देना काफी ज्यादा निराशाजनक था.

 

बुधवार को हरभजन सिंह नें ट्विटर का सहारा लेते हुए भारतीय चयनकर्ताओं को बुरी तरह लताड़ा, अपने विचारो को बयां करते हुए लिखा कि,
“मयंक अग्रवाल कहाँ है?? इतने सारे रन बनाने के बावजूद, मुझे वह टीम में नज़र नहीं आ रहे.. अलग अलग लोगों के लिए अलग अलग नियम है मुझे लगता है.” 

 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जस्प्रित बूमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद.

 

इसके बदले में एमएसके प्रसाद, बीसीसीआई की चयनकर्ता कमेटी के चेयरमैन, ने कहा कि आने वाले वक़्त में उन्हे मौका दिया जायेगा. प्रसाद ने कहा कि मयंक अग्रवाल कमाल के बल्लेबाज हैं और बस अपने मौके से कुछ ही दूरी पर हैं.
उन्होने लिखा कि,

 

“वह पिछले 10-12 महीनो से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वो बस एक कदम की दूरी पर चुने जाने से.” एमएसके प्रसाद ने आगे कहा कि वे हर फॉर्मट में अच्छा कर रहे हैं. और हर मौके पर वे भरपूर प्रदर्शन कर रहे हैं. हम ध्यान रखेंगे कि, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा, तब उन्हे मौका मिले.” 
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Different rules for different people: Turbanator slams Indian selectors

Published on: Sep 6, 2018 3:04 pm IST|Updated on: Sep 7, 2018 2:09 pm IST

Credits - Zee News

On Saturday, Indian selectors named a 16-member squad for the Asia Cup 2018 to be played in UAE this month. Rohit Sharma has been given the responsibility to lead the squad after regular Skipper Virat Kohli has been given rest following a straining England tour.

The 16-member squad includes Ambati Rayudu, Manish Pandey, Kedar Jadhav and Rajasthan left-arm seamer Khaleel Ahmed getting his maiden national team call-up. Suresh Raina, Umesh Yadav and Siddarth Kaul, who all were in the squad for England ODI series have been omitted.

Another surprise to the 16-members squad was not considering Mayank Agarwal. The Karnataka batsman has been in stellar form and continuously scoring heavily in domestic circuits and India A is yet to get a call for the senior team. Agarwal was neglected on the England tour also and not being considered for Asia Cup 2018 is surely disappointing.

On Wednesday, Harbhajan Singh took to Twitter to express his surprise and slammed Indian selectors’ decision for not naming Mayank Agarwal who is leaving no stone unturned to get a place in Indian team.

“Where is Mayank Agarwal??? After scoring so many runs I don’t see him in the squad … different rules for different people I guess.” Harbhajan Singh wrote on Twitter.

In response, MSK Prasad, the Chairman of Indian selection board, said that his chance will come sooner than later. Prasad said that Mayank Agarwal has been in fantastic form and is just a step away to get his share.

“He has been consistent in the last 10-12 months. He is just a step away and I am sure in due course of time he will get his recognition,” MSK Prasad said. He is doing well in all three formats and has taken every opportunity thrown at him with open arms. “We will definitely look at it when we rest some of the senior players,” Prasad added.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article