भारत ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले 12 खिलाडियों पर लगाई मोहर

Published on: Oct 11, 2018 3:15 pm IST|Updated on: Oct 11, 2018 3:43 pm IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए बारह सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है| दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा| गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल को इस बार भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जिस कारण मयंक अग्रवाल को अभी पदार्पण के लिए काफी इंतजार करना होगा|

 

टीम में कोई खास बदलाव नहीं

 

विराट कोहली की हमेशा से ही आदत रही है कि उन्होने टीम में कुछ बदलाव जरूर किए है| उनके अनुसार वे ऐसा खिलाड़ियों को आराम देने के लिए करते हैं, पर इस टीम में ऐसा कोई बदलाव नज़र नहीं आया| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले मुकाबले की ही टीम को दूसरे मुकाबले में भी जगह दी है|
भारत पांच बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों की योजना के साथ खेलेगा जहां ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलेंगे|

अग्रवाल और सिराज का नहीं होगा पदार्पण

 

कयास लगाए जा रहे थे कि सलामी जोड़ी के एल राहुल और पृथ्वी शा के साथ या उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में खिलाया जा सकता है| लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल के पदार्पण को बाद मे करवाने का फैसला किया है|
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता और मैनेजमेंट किस तरह अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया में खिलाते हैं| क्या वे मयंक अग्रवाल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजेंगे या वे अनुभवी मुरली विजय को खिलाएँगे?
मोहम्मद सिराज जिन्होने भारत ए के लिए लाजवाब प्रदर्शन करके सभी को तारीफें बटोरी थीं, उन्हे भी टीम में शामिल नहीं किया गया है|
अपने पदार्पण टेस्ट मैच में अर्ध शतक लगाने के बाद, हनुमा विहारी को इस मुकाबले में भी जगह नहीं मिलेगी

 

क्या शार्दुल ठाकुर का पदार्पण हो सकता है?

पहले टेस्ट मैच से पहले अब केवल एक ही सवाल यह बचता है कि भारतीय टीम किन तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगी| 12 सदस्यों की टीम में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और मोहम्मद शमी शामिल हैं. यह तीनों ही तेज गेंदबाज हैं और भारत केवल दो ही तेज गेंदबाजो को खिला सकता है|

 

गौरतलब है कि शमी और यादव ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और उन दोनों में से एक को भी टीम से बाहर करना काफी मुश्किल होगा| शार्दुल ठाकुर कई मुकाबलों में टीम से बाहर बैठ चुके हैं और हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हे प्लेयिंग एलेवन में जगह दे|
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article