मोहम्मद अज़हर ने भारतीय कोच को भारत की हार का जिम्मेदार कहा!

Published on: Sep 4, 2018 1:51 pm IST|Updated on: Sep 4, 2018 1:51 pm IST

रोज बाउल में भारत की 60 रनों की हार के कारण, भारत शृंखला गवां चुका है, इस वाकये पर कई क्रिकेटप्रेमी पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच ने भी सवाल उठाए हैं कि आखिर इसका जिम्मेदार है कौन. कई खिलाड़ियों ने कप्तान कोहली पर निशाना साधा. तो कुछ लोगों ने टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ को भी काफी कुछ कहा.

 

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हर ने कहा कि, अगर सपोर्ट स्टाफ में एक व्यक्ति और होता तो टीम शायद हारती नहीं.
अज़हर ने कहा कि टीम खराब बल्लेबाजी के कारण हार गई. सभी बल्लेबाज एक ही तरह की गलती को बार बार दोहरा रहे हैं. उन्होने कोचिंग स्टाफ पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, क्यूं वे लोग बल्लेबाजों में सुधार नहीं करवा रहे?

 

उन्होने कहा कि टीम का पूरा खाका बुरी योजना का शिकार है. उन्होने कहा कि हर कोई लगभग कोहली पर ही निर्भर है, मध्य क्रम को काफी कुछ करने का दबाव दिया जा रहा है. भारतीय सलामी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाये. उन्होने कहा कि जब पुजारा ने चौथे मुकाबले में 100 रन बनाये तब टीम को 100 रन की लीड लेनी चाहिए थी कम से कम.

 

अज़हर ने गेंदबाजों के विषय में कहा कि वे हर वक़्त तैयार थे और उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया. मुकाबले हम केवल बल्लेबाजों के कारण हारे. अज़हर के अनुसार बल्लेबाज अच्छा कर सकते थे.

 

https://twitter.com/aman907/status/1036781023487582210

अज़हर ने आगे कहा कि सभी बल्लेबाजों ने अपने विकेट को स्पिन गेंदबाजों के सामने बेवजह गवां दिया. लक्ष्य हालाँकि बड़ा नहीं था, पर बल्लेबाज आसानी से आउट हो गए. अज़हर ने अश्विन पर कहा कि अश्विन चौथे मुकाबले में बिल्कुल भी इफेक्टिव नहीं थे.

 

अंत में उन्होने कोहली की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि अन्य बल्लेबाजों को भी कप्तान का साथ देना पड़ेगा, अन्यथा जितना दुर्लभ हो जायेगा.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article