यह सब मेरे हाथों मे हुआ : कोहली ने याद किया अपने पिता की दुखद मृत्यु को |

Published on: Sep 25, 2018 4:54 pm IST|Updated on: Sep 25, 2018 4:54 pm IST

कोहली ने अपने पिता की मृत्यु को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया 

विराट कोहली ने कहा कि अपने पिता की मृत्यु के बाद, उन्होंने अपने सपनों और उनके पिता के सपने को साकार करने के लिए सब कुछ छोड़ दिया। “मेगा आइकन” सीरीज में नेशनल ज्योग्राफिक पर प्रसारित एक डाक्यूमेंट्री में विराट कोहली ने कहा, “यह मेरी बाहों में हुआ।” लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उसके बाद जो किया उसके बाद उस पर मेरा अधिक फोकस रहा ।

 

मैंने कुछ और करने की इच्छा खो दी और मेरे सपने और मेरे पिता के सपने को साकार करने में अपनी पूरी जान लगा दी । कोहली ने याद किया कि यह घटना रणजी ट्रॉफी के अपने पहले सीजन में हुई थी और उन्हें बाहर जाना था और
अगले दिन बल्लेबाजी करनी पड़ी ।सुबह 3 बजे का वक़्त था और मैं रात भर बल्लेबाजी कर रहा था। भारतीय कप्तान ने कहा, “मैं 40 रन पर नाबाद रहा जिस वजह से मुझे अगले दिन भी बल्लेबाजी करनी थी क्यूंकि यह चार
दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच था ।”

उन्होंने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने मदद मांगी, क्योंकि रात में हर कोई सो रहा था, कोई भी मदद करने के लिए नहीं आया था और जब तक एम्बुलेंस आई, तब तक उसके पिता सितारों में शामिल हो गए थे।
कोहली के पिता प्रेम पेशेवर रूप से दिल्ली में क्रिमनल लॉयर थे। 18 दिसंबर, 2006 को उनकी मृत्यु हो गई।

https://www.facebook.com/natgeotv.india/videos/2045512075761233/

कभी-कभी मैं गेंदबाज को भी नहीं देखता: कोहली शो में, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी बात की और और कैसे उनकी स्वभाविक समझ उनपर पूरा नियंतरण कर लेती है जब वो फील्ड पर होते है।

 

“कभी-कभी मैं ऐसे राज्य में जाता हूं जहां मैं गेंदबाज को भी नहीं देखता हूं। मैं सिर्फ गेंद पर अपना ध्यान लगाता हूं और अपनी समझ से ये सोचता हु की मेरे शरीर मे कोई भी नकारात्मक भाव नहीं है। ”

एपिसोड यह पता लगाने की कोशिश करता है कि क्या कोहली पैदा ही महान हुए थे या फिर उन्होंने खुद को महान बनाया । कोहली का मानना ​​है कि की जो वो आज बने है उनको वही बनना था । इस तरह की शख्सियत बनाई नहीं जाती उन्होंने दावा किया।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

“It happened in my arms,” Kohli recalls his father’s tragic death

Published on: Sep 25, 2018 3:09 pm IST|Updated on: Sep 25, 2018 3:10 pm IST

Kohli calls his father’s death a turning point of his career

Virat Kohli said that after his father’s death, he put aside everything else to realize his dreams and his father’s dreams as well. In a documentary aired on National Geographic in the ‘Mega Icon’ series, Virat Kohli said, “It happened in my arms.”

“But I think I became more focused on what I did after that. I lost the desire of doing anything else and vested my energy into realizing my dream and my father’s dream,” he added.

Kohli recalled that the incident happened in his first season of Ranji Trophy and he had to go out and bat the next day. “It was 3 am in the morning and I was batting overnight. “I was 40 not out so I had to bat the next day as it was a four-day Ranji Trophy match,” Indian skipper said.

He also how he desperately sought help, but because everybody was fast asleep at night, nobody could come to help and by the time the ambulance arrived, his father had already joined the stars.

Kohli’s father Prem was professionally a criminal lawyer in Delhi. He died on December 18, 2006.

https://www.facebook.com/natgeotv.india/videos/2045512075761233/

 

Sometimes I don’t even look at the bowler: Kohli

In the show, he also talked about his batting and the way his instincts takes over everything when he is on the field. “Sometimes I go into a state where I do not even look at the bowler. I just focus on the ball and I follow my instinct to a level that I feel like that there is not even a single negative instinct in my body,” he said.

The episode tries to explore if Kohli was born great or he got sculpted into one. Kohli believes that he was ‘meant to be’ what he is today. “It is not something can be created,” he asserted.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article