सिडनी टेस्ट : आउट होने के बाद यहां बल्लेबाजी करते दिखे ‘निराश’ केएल राहुल, वायरल हुआ VIDEO

Published on: Jan 3, 2019 11:57 am IST|Updated on: Jan 3, 2019 12:10 pm IST

आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जो इंसान को कहीं भी लेकर जा सकता है. अगर आपमें कूट-कूट कर टैलेंट भरा है. लेकिन, आत्मविश्वास नहीं है. तो फिर टैलेंट किसी काम की नहीं. क्योंकि आत्मविश्वास ही आपसे आपका बेस्ट निकलवा सकता है. वरना, आपको अर्श से फर्श पर गिरने में तनिक भी समय नहीं लगेगा. इस समय इस आत्मविश्वास का एक मुख्य उदाहरण हैं भारतीय टीम के ‘डूबते’ सितारे केएल राहुल.

नेट में बल्लेबाजी करते दिखे केएल राहुल

जी हाँ, इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहने के बाद केएल राहुल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा भी किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पिछली पांच पारियों में केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सिर्फ 60 रन ही जोड़ सके हैं. हमेशा अंदर आती गेंद पर केएल राहुल आउट हो रहे हैं. पिछले चार मौकों पर केएल राहुल इनस्विंग गेंद पर गच्चा खाकर आउट हुए हैं.

 

9 रन बनाकर लौटे केएल राहुल

हालांकि, सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज को जोश हेजलवुड ने शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करवाया. राहुल सिर्फ 9 रन ही अपने खाते में जोड़ सके. ये इस टेस्ट सीरीज में चौथा मौका था. जब हेजलवुड ने केएल राहुल का विकेट लिया है.

 

खैर, मुद्दे की बात ये है कि केएल राहुल अपनी इस बल्लेबाजी से इतने हताश हुए. कि वह आउट होने के बाद नेट प्रैक्टिस करते दिखे. जी हाँ, ट्विटर पर क्रिकबज के एक पत्रकार ने राहुल की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें राहुल को टीम इंडिया के थ्रोमैन राघवेंद्र उन्हें प्रैक्टिस करवा रहे हैं.

पूरी तरह से टूट चुके हैं केएल राहुल

इस तस्वीर से साफ़ जाहिर होता है कि केएल राहुल का आत्मविश्वास चकनाचूर हो गया है. इसमें कोच रवि शास्त्री, संजय बांगर और कप्तान विराट कोहली का भी बड़ा हाथ है. अगर, एक बल्लेबाज लगातार रन नहीं बना रहे हैं.

अंदर आती गेंद पर आउट हो रहे हैं. तो आप उन्हें कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर घरेलू क्रिकेट में खेलने दें? केएल राहुल की उम्र इस समय 27 साल है. उनमें काफी क्रिकेट बचा है. लेकिन, अगर ऐसे ही चलता रहा तो उनका करियर बर्बाद होने में समय नहीं लगेगा.

केएल राहुल को सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए उतरना है. क्या वह इस आखिरी पारी में वापसी कर पाएंगे? क्या केएल राहुल सिर्फ एक पारी से अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पा लेंगे? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

UP vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team News, Playing 7

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article