IPL 2019, KXIP vs RCB : मोहाली की बैटिंग पिच पर इन 3 धुरंधरों का चल सकता है सिक्का, करें अपनी Dream 11 Team में शामिल

Published on: Apr 12, 2019 7:07 pm IST|Updated on: Apr 12, 2019 7:25 pm IST

13 अप्रैल यानी शनिवार को KXIP vs RCB के बीच मैच खेला जाएगा. IPL 2019 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होने जा रही है. RCB के लिए ये मैच काफी अहम है.  चूँकि, यहाँ से अगर मैच हारे तो टीम का प्लेऑफ में जाने का पूरी तरह से सपना टूट जाएगा.

KXIP vs RCB में हाई-वोल्टेज मुकाबला 

विराट कोहली की टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. और हर मैचों में टीम को हार ही मिली है. जबकि किंग्स इलेवन पंजाब इस समय अंक तालिका में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.

बहरहाल, ये मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस पिच पर बैटिंग करना आसन होता है, रन काफी बनते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्हें आप अपनी Dream 11 Team में शामिल कर सकते हैं.

1) केएल राहुल :

हालिया फॉर्म देखकर सबसे पहले केएल राहुल को टीम में लिया है. केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. वानखेड़े में इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में शतक लगाया था.

Pic Credit@Espncricinfo

जबकि मोहाली में दो अर्धशतक लगा चुका है. 7 पारियों में 317 रन के साथ केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

 

2) विराट कोहली :

रनमशीन विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश रहा है. लेकिन, मोहाली की पिच को देखते हुए कोहली को आप अपनी टीम का उपकप्तान तो जरूर बनाएं. आंकड़ों पर जाएं तो कोहली ने इस मैदान पर एक इंटरनेशनल टी20 मैच खेले थे.

Pic Credit@Espncricinfo

और उस मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. यहीं नहीं, वनडे में कोहली यहाँ 154 रनों की पारी भी खेल चुके हैं. आईपीएल सीजन 2019 में कोहली के नाम 6 पारियों में 203 रन दर्ज है. उम्मीद करते हैं कि मोहाली में उनका धूम धड़ाका देखने को मिले.

 

IPL 2019 : RCB की डूबती नैया को पार लगाने टीम में शामिल हुआ ये ‘रफ्तार का सौदागर’, अब बदलेगी कोहली की किस्मत!

3) एबी डीविलियर्स/ मयंक अग्रवाल :

एबी डीविलियर्स में इस समय निरंतरता की कमी है. लेकिन, आप डीविलियर्स को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. मोहाली में एबी का बल्ला चल सकता है. और फैंटसी टीम में एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को शामिल न करना, ये भूल तो कतई न करें.

credit-BCCI
credit-BCCI

एक विकल्प के तौर पर आप मयंक अग्रवाल को भी देख सकते हैं. हालांकि, मयंक पिछले मैच में चोटिल थे.  मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह नहीं खेल पाए थे.  लेकिन, चोट इतनी गंभीर नहीं है. ऐसे में अगर आरसीबी के खिलाफ वह मैच खेलने उतरेंगे, तो आप मयंक को टीम में रखें.

Credit : BCCI

इन्होने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. जबकि केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डेन में भी मयंक अग्रवाल ने 58 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में होने का सुबूत दिया था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article