एशिया कप 2018 के शेड्यूल मे बदलाव भारत के पक्ष में : सरफराज अहमद

Published on: Sep 19, 2018 4:55 pm IST|Updated on: Sep 19, 2018 4:55 pm IST

समस्या

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप 2018 की सभी अन्य टीमों की तुलना में अलग-अलग टीम के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। अहमद ने कहा कि टीम भारत दुबई में अपने सभी मैच खेलेंगे जबकि अन्य टीमों को दुबई और अबू धाबी के बीच यात्रा करना होगा जब जब उनका मैच होगा।

शुरुवात में भारत को अबू धाबी में दो मैचों को खेलना था लेकिन फिर से शेड्यूल निर्धारित किया गया और अब भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। जब इस बारे में पूछा गया, अहमद ने कहा कि भारत के लिए यात्रा एक समस्या नहीं होगी।

अहमद द्वारा इसे बात को लाये जाने का कारण यह था कि वह 90 मिनट की यात्रा करने की परेशानी को समझता है जब सिर्फ एक दिन के आराम के बाद मैच खेलना हो। यह परिवर्तन भारत की मदद करेगा क्योंकि उन्हें कभी भी अपना स्थान नहीं बदलना पड़ेगा और न ही यात्रा करनी पड़ेगी।

अहमद ने कहा कि नियम सभी टीमों के लिए समान होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी इस बात को देख रहा है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने यह परिवर्तन क्यों किया।

रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि शायद बीसीसीआई इस फैसले के पीछे है जो टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। शायद स्टेडियम की क्षमता इसका कारण है । दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 25,000 व्यक्ति बैठ सकते हैं जो अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम से लगभग 5000 अधिक है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को ध्यान में रखते हुए और साथ साथ भारत बनाम बांग्लादेश मैच में अधिक भीड़ की व्यवस्था की वजह से बीसीसीआई ने बड़े स्टेडियम में अधिक पैसे लगाने का फैसला किया होगा।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Schedule change in India’s favour hints Sarfraz Ahmed

Published on: Sep 19, 2018 3:50 pm IST|Updated on: Sep 19, 2018 3:50 pm IST

The problem

Pakistan’s captain Sarfraz Ahmed has expressed his feelings about team India being treated differently than all the other teams of the Asia Cup 2018. Ahmed said that team India will be playing all their matches in Dubai while other teams have to travel between Dubai and Abu Dhabi depending on their match.

Originally India was to play two matches at Abu Dhabi but was rescheduled and now all matches will be in Dubai. When asked about this, Ahmed said that travelling won’t be a problem for team India. The reason why this was brought up by Ahmed was that he understands the trouble of travelling 90 mins then playing a match after a gap of just one day. This change will greatly help India as they will never have to change their venue or travel.

Ahmed said that the rules should be the same for all teams. He also said that the PCB is looking into why the Asian Cricket Council made this change.

Also read: India vs Pakistan – The 2018 Asia Cup Fight

The cause

Reports have indicated that the BCCI who are hosting the tournament maybe behind this decision. The reason being the stadium’s capacity. The Dubai International Stadium can hold 25,000 personals which is nearly 5000 more than the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.

Taking into consideration the crowd will be packed for the India vs Pakistan match as well as the India vs Bangladesh match, the BCCI may have made this decision to more money out of the larger stadium.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article