घर में आराम फरमा रहे एमएस धोनी और शिखर धवन पर भड़के सुनील गावस्कर

Published on: Dec 4, 2018 3:58 pm IST|Updated on: Dec 4, 2018 4:00 pm IST

इन दिनों एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में भिड़ने के लिए खूब मेहनत कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान घर पर बैठ आराम फरमा रहे हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे एमएस धोनी एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आए हैं.

 

जी हाँ, पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी पर एक बड़ा सनसनीखेज बयान दिया है. जिसके लपटे में शिखर धवन भी आ गये हैं. गावस्कर का कहना है कि अगर धोनी और धवन इस समय टेस्ट टीम के हिस्सा नहीं है. तो इससे अच्छा है कि घरेलू क्रिकेट में आकर खेलें.

https://www.instagram.com/p/Bq426bHFuLd/?utm_source=ig_web_copy_link

 

एमएस धोनी का रहा है खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी और शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा था. इस दौरान धवन से टेस्ट सीरीज में एक भी फिफ्टी नहीं लगी. लिहाजा, उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. दूसरी ओर, धोनी न तो इंग्लैंड में चले, न ही एशिया कप में और न ही वेस्टइंडीज के खिलाफ. इस साल धोनी ने 20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 25 की औसत से उन्होंने मात्र 275 रन ही बनाए हैं. जबकि उनका उच्च स्कोर 42 का रहा है.

गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,”हमें धवन और धोनी से नहीं पूछना चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे. हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी जब वे देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.”

https://www.instagram.com/p/Bq1oz2shjeR/?utm_source=ig_web_copy_link

जनवरी में क्रिकेट खेलेंगे एमएस धोनी

गावस्कर ने आगे कहा,” धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलें. अब सीधा वह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. ऐसे में क लम्बे समय के बाद धोनी टीम में लौटेंगे. तो जाहिर है कि उनके लिए टीम में जगह बनाना विश्व कप तक मुश्किल होगा. साथ ही वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article