AUS VS IND : कोहली की ‘विराट’ पारी ने ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों पर फेरा पानी, सीरीज 1-1 से बराबर

Published on: Nov 25, 2018 9:39 pm IST|Updated on: Nov 25, 2018 10:44 pm IST

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और टीम इंडिया को 165 रनों का लक्ष्य दिया . जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 168 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

ब्रिस्बेन में हुए पहले टी-20 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने विराट ब्रिगेड को 4 रनों से मात दी थी. इसके बाद मेलबर्न हुआ दूसरा टी-20 मैच बारिश को भेंट चढ़ गया था और मैच बेनतीजा रहा. लेकिन आखरी मैच में भारत ने जमकर मुकाबला किया और 1-1 से बढ़त बनाई कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं.

 

महिला WT20 : इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता विश्व कप खिताब

 

कोहली ने 65वें टी-1-1 से बढ़त बनाई 20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा T-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया हैं.

 

क्रुणाल पंड्या ने 36 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला और टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 117 रन बनाने वाले शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया.

 

1-1 से बराबर हुई टी-20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को उसके दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (23) और धवन ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 67 रन की शानदार पारी खेली. 67 रन के स्कोर पर धवन पवेलियन लौट गए. मिशेल स्टार्क ने धवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि एडम जाम्पा ने अगले ओवर में रोहित की पारी का अंत किया.

 

इसके बाद कोहली और लोकेश राहुल  क्रीज पर उतरे. राहुल ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी आते ही आउट हो गए ,इस तरह भारत ने अपने अगले दो विकेट 108 रन के स्कोर पर गंवाए.

 

फिर कोहली और कार्तिक ने पांचवें विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी से जीत दिलाई. कोहली रनों का पीछा करते हुए अब तक 14 बार नाबाद रहे हैं और उनकी इस सभी 14 नाबाद पारियों में भारत ने मैच जीता है. कार्तिक ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए जिसमे  एक चौका व एक छक्का शामिल हैं .

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article