देखेें फील्ड पर कैसे बने कोहली सुपरमैन

Published on: Dec 14, 2018 4:49 pm IST|Updated on: Dec 14, 2018 4:49 pm IST

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली यो तो मैदान पर हर वक्त ऊर्जा से भरे नजर आते है। विराट अपने फुर्ती और बेबाक अंदाज के चलते हमेशा ही सुर्खिया में छाए रहते है। ऐसे ही एक नमूना विराट ने एक बार फिर पेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेलें जा रहे टेस्ट मैच में स्लिप में फील्डिंग विराट ने हवा में गोता लगते हुए एक शानदार कैच लपका है। जिसका विडियों सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रहा है।

कोहली की फुर्ती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ खुद वाहवाही लुटी है। दरअसल पारी के 55वें ओवर में ईशांत शर्मा द्वारा फेंकी गई ओवर की पहली गेंद को कट करने के प्रयास में गेंद पीटर हैड्सकॉम्ब का बल्ला का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्लिप में गयी, जहां खड़े विराट ने हवा में छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच लपका। इस लाजवाब कैच को पकड़ने के बाद विराट ने मैदान में एक लंबी दौड़ लगाकर उसका जश्न मनाया। कैच का विडियो सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की सधी शुुरुआत

ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के दोनों ओपनर एरोन फिंच और मार्क हैरिस ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।  इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर में एरोन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट करकें तोड़ा।

 

लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी

एरोन फिंच के विकेट के पतन के बाद ऑस्ट्रेलिया पारी लड़खड़ाई गयी। रनों के लिए जूझ रहे उस्मान ख्वाजा की पारी का अंत उमेश यादव ने किया। इसके थोड़े समय बाद ही शानदार बल्लेबाजी कर रहें मार्क हैरिस हनुमा विहारी की एक उछाल लेती गेंद को समझ नहीं पाए, और रहाणे को स्लिप में आसान सा कैच दे बैठे। शॉन मार्श और ट्रेविस हेड अपनी पारी को तब्दील करने में नाकामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article