विंडीज के इस बल्लेबाज ने जताई आईपीएल में खेलने की इच्छा

Published on: Oct 24, 2018 2:31 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 3:32 pm IST

@Getty Images

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर सुर्खियों में आए वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबलें में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले हेटमायर ने खुद को लारा का फैंन बताया। वही उन्होने वेस्टइंडीज के लिए खेलना उनकी पहली पसंद बताया।

 

आईपीएल में खेलना सपना

महज 20 साल में डेब्यू करने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने आईपीएल में खेलना खुद के लिए सपना बताया। उन्होने कहा कि आईपीएल में खेलना उनके लिए किसी सपने के साकार होने से कम नही। गौरतलब है कि पहले वनडे में शतकीय पारी खेलने के बाद से हेटमायर की बल्लेबाजी की कई दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर चुके है। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा की आने वाले आईपीएल सीजन में हेटमायर करोडों में बिकते दिखाई देगें। तो वही भारतीय टीम के ओपनर रह चुके आकाश चोपड़ा ने भी उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए हेटमायर को आईपीएल में खेलते देखने की उम्मीद जताई है। हेटमायर ने हरभजन सिंह द्वारा की गयी तारीफ के लिए उनका धन्यवाद करते हुए खुद को खुशनसीब बताया।

बाय्रन लारा सबसे पसंदीदा

शिमरोन हेटमायर ने खुद को लारा का बड़ा फैंन बताया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि लारा को देख कर वो बड़े हुए, और लारा उनेक हमेशा से पसंदीदा खिलाड़ी रहे है। लारा की तरह बैंटिग तकनीक के सवाल पर हेटमायर ने कहा की यह उनकी नेचुरल खेलना का तकनीक है। वे एक स्ट्रोक मेकर प्लेयर है। हेटमायर ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत पिछलें साल न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। हेटमायर ने बाय्रन लारा, रिचर्डस जैसे खिलाड़ियों से मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की।

देश सबसे ऊपर

शिमरोन ने आईपीएल और अन्य टी20 लीग में खेलने को लेकर इच्छा जरुर जाहिर की पर उन्होने वेस्टइंडीज के लिए खेलना अपनी पहली पसंद बताया। हेटमायर ने कहा कि उनके लिए देश के लिए खेलना हमेशा पहली पसंद रहेगी और उनका ध्यान सिर्फ वही पर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया की इस दौरान उनको मिलने वाली हर मौके और चुनौती के लिए वो तैयार है। हालांकि उन्होने अन्य लीगों में खेलने की भी इच्छा जताई।

 

रिकॉर्ड की महज शुरुआत

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने महज 13 वनडे मैचों में यह तीसरा शतक अपने नाम किया है। शिमरोन ने वनडे क्रिकेट में 45 की औसत से रन बनाए है। हेटमायर महज 13 मैचों में 3 शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के इकलौते बल्लेबाज है। इससे पहले जॉनसन चार्ल्स के 13 मैचों में  2 शतक लगाए थे,वही विवियन रिचर्ड्स ने इतने ही शतक लगाने के लिए 16 मैच खेले थे।लारा ने तीन शतक 45 मैच खेल कर लगाए थे।

 

अंडर-19 में भी मचाया था धमाल

शिमरोन हेटमायर ने अपनी कप्तानी में 2016 में वेस्टइंडीज को अंडर-19 चैंपियन बनाया था। हेटमायर ने कहा की जूनियर टीम से सीनीयर टीम की राह उनके लिए ज्यादा कठिन नही रही। उन्होने कहा की कीमो पॉल, जोसेफ अन्य प्लेयरों के साथ वो जूनियर टीम में पहले भी खेल चुके है। वही बाकी सीनियर प्लेयरों के साथ भी उन्होने टी20 लीग में ड्रेसिंग रुम शेयर किया है, ऐसे में उनको टीम के अंदर एडजेस्ट करने में कोई दिक्कत नही हुई।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article