DC vs SRH: ये पांच खिलाड़ी होंगे Grand League टीम में कप्तान बनने के सबसे बड़े हकदार

Published on: Apr 4, 2019 5:57 pm IST|Updated on: Apr 4, 2019 5:57 pm IST

आईपीएल के 16वें मुकाबले में DC vs SRH की टीमें एक दूसरे के आमने होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय जीत के विजयरथ पर सवार है। हैदराबाद ने अपने आखिरी मैच में आरसीबी को 118 रनों से रौंदा था।

 

वही, दिल्ली का टीम अपनी छोटी गलतियों से सीख लेने में नाकामयाब रही है। दिल्ली की टीम में अनुभव की कमी साफतौर पर नजर आई है। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। इस धमाकेदार मुकाबलें के लिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच में आपको Grand League में ढेरों पॉइंटस दिला सकते है।

1. डेविड वॉर्नर

आईपीएल के हर मुकाबलें में रन बनाना जैसे इस खिलाड़ी की आदत में शुमार हो। इस सीजन के तीन मैचों में वॉर्नर का बल्ला खूब चला है।

 

Pic Credit@ Espncricinfo

बांए हाथ के ये बल्लेबाज अबतक 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ चुका है। फिरोजशाह कोटला का मैदान काफी छोटा है, ऐसे में वॉर्नर इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते है।

2. पृथ्वी शॉ

फिरजोशाह कोटला के मैदान पर हुए आखिरी मैच में इस बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली थी। पृथ्वी अपने शतक से जरुर चूक गए थें, लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली मैच को जीतने में जरुर कामयाब रही थी।

 

Pic Credit@Espncricinfo

शॉ पावरप्ले में बल्लेबाजी करने आते है, और वो शुरु से ही आक्रमक शैली में खेलते है। ऐसे में ये बल्लेबाज आपकी Grand League में बल्ले-बल्ले करा सकते है।

3. ऋषभ पंत

कोटला का मैदान इस खिलाड़ी का हमेशा से ही फेवरेट रहा है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का गेदबाजी अटैक पंत को बेहद रास आता है।

 

Credit : IPLT20.com

पिछले सीजन इसी टीम के खिलाफ ऋषभ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में ये बल्लेबाज Grand League के लिए बेस्ट चॉइस होगा।

 

4. विजय शंकर

हैदराबाद के इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाज के तौर पर खुद को काफी विकसित किया है, जो उनकी बल्लेबाजी में नजर भी आया है। वॉर्नर और बेयरस्टो के शानदार प्रदर्शन के चलते इस बल्लेबाज को ज्यादा मौका नहीं मिला है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

लेकिन अपनी छोटी-छोटी पारियों से ही इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। वही, दिल्ली से खेल चुका यह खिलाड़ी टीम और मैदान से बेहद अच्छे से वाकिफ भी है।

 

यह भी पढ़े – MI vs CSK: हेलीकॉप्टर शॉट के बाद पांड्या ने धोनी की मौजूदगी को लेकर कही ये बड़ी बात

 

5. मोहम्मद नबी

सीजन के अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी इस मुकाबलें  में भी कमाल दिखा सकते है।नबी के पास बल्ले और गेंद दोनो से मैच पलटने की काबिलयत है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

नबी के खासयित है की वो पावरप्ले में गेंदबाजी कर विकेट निकाल सकते है। जबकि अंतिम ओवरों  में वो बल्ले से भी उतने ही कारगर साबित होते है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article