Big Bash League के 50वें मुकाबले में पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली Adelaide Strikers की टीम का सामना Brisbane Heat से होगा। Adelaide ने अपने पिछले मैच में टॉप पर चल रही Hobart Hurricanes को मात दी थी। जबकि Brisbane Heat का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
Adelaide Strikers की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 12 मैचों में महज 5 में जीत दर्ज की है। जबकि 7 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि पिछले मैच में टीम ने Hobart Hurricanes की टीम को सात विकेट से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में टीम का टॉप ऑर्डर बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया था। Alex Carey ने जहां टीम को बेहतीरन शुरुआत देते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Jake Weatherald ने 42 गेंदों में ताबड़तोड 82 की पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Rashid Khan ने किफायती गेंदबाजी की थी। जबकि Ben Laughlin ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। Michael Neser ने भी दो विकेट चटकाए थें।
Brisbane Heat की टीम का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। हालांकि टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में Perth Scorchers को मात दी थी। टीम का बल्लेबाजी क्रम इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाया है। तूफानी बल्लेबाजों से सजी Brisbane का बैंटिंग लाइनअप एक दो मैच को छोड़ कर कुछ खास नहीं कर सका है। टीम की बल्लेबाजी Chris Lynn और McCullam के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आयी है।
वही, गेंदबाजी में Mujeeb Ur Rahman ने पिछले मैच में महज 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थें। वही, Josh Lalor ने पिछले मैच में शानदार हैट्रिक लेी थी। Lynnn ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Mujeeb Ur Rahman इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Mitch Swepson को टीम में शामिल किया गया है।
वही, Brendan Doggett की जगह Mark Stekette को टीम में शामिल किया गया है।
Adelaide Strikers ने Billy Stanlake की जगह Peter Siddle को टीम में शामिल किया है।
Adelaide Strikers Playing 11
विकेटकीपर : Alex Carey
बल्लेबाज : Jonathan Wells, Jake Lehmann, Jake Weatherald, , Colin Ingram
ऑलराउंडर : Michael Neser, C Valente
गेंदबाज : Peter Siddle, Rashid Khan,Ben Laughlin, (Doubt :Wes Agar)
Brisbane Heat Playing 11
विकेटकीपर : Jimmy Peirson
बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Max Bryant, Matt Renshaw, Alex Ross
ऑलराउंडर : Ben Cutting, Jack Prestwidge
गेंदबाज : Josh Lalor, Mark Swepson, Matt Kuhnemann, (Doubt :Mark Steketee)
Adelaide Strikers Squad – Colin Ingram(c), Wes Agar, Alex Carey, Rashid Khan, Ben Laughlin, Jake Lehmann, Michael Neser, Harry Nielsen, Liam O’Connor, Peter Siddle, Cameron Valente, Jake Weatherald, Jon Wells.
Brisbane Heat Squad – Chris Lyn(c), Max Bryant, Ben Cutting, Sam Heazlett, Matt Kuhnemann, Josh Lalor, Brendon McCullam, Jimmy Peirson, Jack Prestwidge, Matt Renshaw, Alex Ross, Mark Steketee, Mitch Swepson.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alex Carey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Carey ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अपने बल्लेे से धमाल मचा सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Lynn, Jake Weatherald, Brendon McCullam, Colin Ingram सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Chris Lynn ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही,Jake Weatherald ने भी पिछले मैच में शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई है।
ऑलराउंडर -ऑलराउंडर के तौर पर Ben Cutting, Michael Neser सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ben Cutting बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, Michael Neser ने पिछले मैचो में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.
गेंदबाज – गेंदबाजी में Peter Siddle, Ben Laughlin, Josh Lalor,Matt Kuhnemann अच्छी चॉइंस रहेगें। Lalor ने पिछले मैच में हैट्रिक ली थी। वही, Ben laughlin ने किफायती गेंदबाजी की है।