ADS vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 22, 2019 1:10 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 1:10 pm IST

ADS vs MLS Dream11 Team|एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

 ADS vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match

Moe  January 23 at 9:30 AM

 

 

ADS vs MLS Match Preview

Big Bash League के 39वें मैच में Adelaide Strikers की भिड़त अपने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाली Melbourne Stars की टीम से होगी।

Adelaide की टीम को अपने पिछले मैच में Hobart Hurricanes की टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वही, Melbourne की टीम ने आखिरी मैच में Melbourne Reneagedes  की टीम को मात दी थी।

 

शर्मनाक हार को भुलाना चाहेगे एडिलडे स्ट्राइकर्स

Adelaide Strikers की बात की जाए तो टीम को अपने पिछले मैच में Hobart Hurricanes के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पडा था। ऐसे में टीम उस हार को भुला कर मैच में जीत दर्ज करने चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में कप्तान Colin Ingram ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थें।

टीम की गेंदबाजी पर नजर ड़ालें तो Hobart Hurricanes के खिलाफ टीम के गेंदबाज एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे थें। वही, टीम के हर गेंदबाज ने जमकर रन भी लुटाए थें। जो की टीम की हार की बड़ी वजह भी रही थी।

 

स्टार खिलाडियों की वापसी से मजबूत हुई है मेलबर्न

Melbourne Stars की टीम अपने स्टार खिलाडी के वापिस आने से पिछले मैच में बेहद मजबूत नजर आय़ी थी। Marcus Stoinis ने पहले गेंद से उसके बाद बल्ले से भी 70 रन की शानदार पारी खेली थी। टीम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छे टच में नजर आए थें।

Melbourne की गेंदबाजी पिछले मैच में बेहद शानदार लय में नजर आयी थी। Liam Plunkett, Adam Zampa ने किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ अहम विकेट भी चटकाए थें. वही, Stoinis ने महज 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

ADS vs MLS Team News

Adelaide Strikers की टीम ने Michael Cormack की जगह Wes Agar को टीम में शामिल किया है।

Melbourne Stars की टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए है।

 

ADS vs MLS Playing 11

 

Adelaide Strikers Playing 11

विकेटकीपर : Alex Carey

बल्लेबाज :  Colin Ingram, J Wells, Jake Weatherald, (Doubt :Jake Lehmann)

ऑलराउंडर : M Short, M Neser, (Doubt : Cameron Valente)

गेंदबाज : Ben Laughlin, Rashid Khan, Billy Stanlake (Doubt :Wes Agar,  Liam O’Connor)

 

Melbourne Stars Playing 11

विकेटकीपर : Peter Handscomb

बल्लेबाज : Ben Dunk, Nic Maddinson, Evan Gulbis

आलराउंडर : Glenn Maxwell (C), Dwayne Bravo, Marcus Stoinis

गेंदबाज : L Plunkett, Jackson Bird, Adam Zampa, (Doubt : Tom O’ Connell)

 

ADS vs MLS Squad

Adelaide Strikers Squad  – Colin Ingram(c), Wes Agar, Alex Carey, Rashid Khan, Ben Laughlin, Jake Lehmann, Michael Neser, Liam O’Connor, Matt Short, Billy Stanlake, Cameron Valente, Jake Weathrald, Jon Wells.

Melbourne Stars Squad  –  Glenn Maxwell (C), Jackson Bird, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Peter Handscomb, Nic Maddinson, Lance Morris, Tom O’Connell, Liam Plunkett, Marcus Stoinis, Adam Zampa

 

यह भी पढ़े – IND vs NZ Dream11 Match Prediction

 

 ADS vs MLS Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alex Carey बेहतर विकल्प होगें। Carey ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ben Dunk, Nic Maddison, Colin Ingram, J Well सबसे अच्छे विकल्प होगें। Colin Ingram ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Ben Dunk ने भी इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Dwayne Bravo सबसे अच्छे विकल्प होगें। Stoinis ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनें से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वही, Glenn Maxwell अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Liam Plunkett, Adam Zampa, Rashid Khan सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Liam Plunkett ने इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Rashid Khan इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article