AS-W vs ST-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 14, 2018 11:05 am IST|Updated on: Dec 14, 2018 6:37 pm IST

AS-W vs ST-W Dream 11 Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर

AS-W vs ST-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: Bellerive Oval, Hobart

Time-Table: 15 Dec 2018, 8:50 AM IST

AS-W vs ST-W Match Preview

कल यानी शनिवार के दिन बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन होबार्ट में होगा. दोनों ही टीमें काफी मजबूत है. और खिताब की प्रबल दावेदार भी है.

पिछले तीन मैचों में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एक मैच जीता है. तो एक मैच में हार मिली है. जबकि एक मैच रद्द हुआ है. वहीं, एलेक्स ब्लैकवेल की अगुवाई वाली सिडनी थंडर तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.

 

सिडनी थंडर को मिली सिक्सर्स से हार

हालांकि, लगातार दो मैच जीतने के बाद टीम को सिडनी सिक्सर्स से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स के 168 रनों के जवाब में थंडर महज 132 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 45 रन बनाए.

तो निचले ऑर्डर में रेने फैरेल 20 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रही. गेंदबाजी में स्टेफनी टेलर ने दो तो निकोला कैरी ने एक विकेट झटके थे. खैर, यहाँ से टीम को हार से सबक लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. चूँकि, एडिलेड की टीम काफी मजबूत है.

एडिलेड को उठने की जरूरत

दूसरी ओर, सूजी बेट्स की अगुवाई में टीम ने औसत प्रदर्शन किया है. टीम की तरफ से सूजी बेट्स और सोफी डीवाइन लगातार रन बना रही है. ताहिला मैकग्राथ का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है.

पिछले मैच में उन्होंने 20 गेंदों में 33 रन बनाए थे. मेगन शूट अब तक अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी है. अमांडा वेलिंगटन गेंदबाजी अच्छी कर रही है. लेकिन, मैच जीतने के लिए पूरी टीम को परफोर्म करना होगा.

 

AS-W vs ST-W Match news

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है.

सिडनी थंडर की ओर से Rachael Haynes इस मैच में नहीं खेल पाएंगी.
Rachel Trenman और Saskia Horley को टीम में जगह मिली है.

AS-W vs ST-W playing 11

ADELAIDE STRIKERS :

विकेटकीपर :Tegan McPharlin

बल्लेबाज : Bridget Patterson, Suzie Bates,

ऑलराउंडर :T Saville, Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda-Jade Wellington

गेंदबाज : Megan Schutt, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Alex Price

 

SYDNEY THUNDER  :

विकेटकीपर : Rachel Priest

बल्लेबाज : Harmanpreet Kaur, Alex Blackwell, Naomi Stalenberg

ऑलराउंडर :Stafanie Taylor, Nicola Carey, Rene Farell

गेंदबाज : Samantha Bates, M Gibson, L Griffith, B Vakaerewa

AS-W vs ST-W Full Squad

Adelaide Strikers Women Squad:

Sarah Coyte, Megan Schutt, Danielle Hazell, Suzie Bates (c), Sophie Devine, Tahlia McGrath, Amanda Wellington, Bridget Patterson, Tegan McPharlin (wk), Samantha Betts, Alex Price, Katelyn Pope, Tabatha Saville, Ellie Falconer, Eliza Doddridge

Sydney Thunder Women Squad:

Harmanpreet Kaur, Stafanie Taylor, Rachael Haynes, Alex Blackwell (c), Rachel Priest, Rene Farrell, Naomi Stalenberg, Nicola Carey, Belinda Vakarewa, Maisy Gibson, Samantha Bates, Hannah Darlington, Rachel Trenaman, Lisa Griffith, Saskia Horley

AS-W vs ST-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : R Priest को प्राथमिकता देना चाहूँगा. सिडनी थंडर के लिए पारी की शुरुआत करती हैं. अनुभवी बल्लेबाज हैं और पिछले मैच में ताबड़तोड़ उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन भी ठोके थे.

बल्लेबाज : HarmanPreet Kaur पूरी तरह से लय में आ चुकी है. पिछले दो मैचों में उन्होंने 101 रन बनाए हैं. S Bates दूसरी बल्लेबाज होंगी. एडिलेड की कप्तान हैं और फॉर्म में भी हैं. सूजी बेट्स ने पिछ्ले मैच में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

A Blackwell तीसरी बल्लेबाज होंगी. मध्यक्रम बल्लेबाज हैं और पारी को बखूबी संभालती है. B Patterson को आप चौथी बल्लेबाज के तौर पर खिला सकते हैं.

ऑलराउंडर : S Devine एडिलेड की तरफ से लीडिंग रन स्कोरर हैं. तीन मैचों में उनके नाम 141 रन है. और इस समय सोफी डीवाइन ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिस पेरी के बाद दूसरे नंबर पर भी हैं.

S Taylor इस समय लीडिंग विकेटटेकर हैं. साथ ही वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती है. Tahilla Mcgrath तीसरी ऑलराउंडर होंगी इस फैंटसी टीम में.

गेंदबाज : M Schutt का जलवा अब तक पूरी तरह से देखने को नहीं मिला है. फिर भी इस टीम की मुख्य गेंदबाज होंगी. इसके अलावा आप D Hazell को ले सकते हैं जिन्होंने पिछले मैच चार ओवर में मात्र 12 रन खर्च की थीं.

Rene Farell तीसरी गेंदबाज टीम में होंगी. फैरेल में विकेट निकालने की काबिलियत हैं. पहले मैच में ही उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाई थी.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article