AT vs TK Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 13, 2019 12:15 pm IST|Updated on: May 14, 2019 12:30 pm IST

AT vs TK Dream 11 Hindi Prediction |  आकाश टाइगर्स बनाम ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट 

AT vs TK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 2019

Venue: Wankhede Stadium, Mumbai

Date & Time : 14 may, 3:30 PM IST

 

AT vs TK Match Preview

टी20 मुंबई लीग का 14 मई से शानदार आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में आकाश टाइगर्स की भिड़ंत ट्रायम्फ नाइट्स से होगी. टी20 मुंबई लीग के सभी मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे.

आपको बता दें, टी20 मुंबई लीग का ये दूसरा सीजन है. पहले सीजन में ट्रायम्फ नाइट्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था. फाइनल मुकाबले में ट्रायम्फ नाइट्स ने शिवाजी पार्क लायंस को 3 रनों से हराया था.

डिफेंडिंग चैंपियन है ट्रायम्फ नाइट्स

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इस बार भी खिताब जीतने की उम्मीद से टूर्नामेंट में उतरेगी. इस बार ट्रायम्फ नाइट्स ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और आकाश पारकर को रिटेन किया है.

जबकि नीलामी में फ्रेंचाइजी ने अपने सात पुराने खिलाड़ियों को फिर से टीम में लाया है. ट्रायम्फ नाइट्स के लिए पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले कल्पेश सावंत को भी टीम खरीदने में सफल रही.

आकाश टाइगर्स पहली बार मैदान में 

दूसरी ओर, आकाश टाइगर्स का ये पहला सीजन होगा. धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों को टीम खरीदने में सफल रही. जबकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आकाश टाइगर्स ने 5 लाख की रकम में शामिल किया है.

आकाश टाइगर्स में आकारशित गोमेल हैं, जिन्होंने पहले सीजन सुपरसोनिक्स टीम के लिए सबसे ज्यादा 205 रन ठोके थे. सिद्धार्थ आकरे और अन्ज्दीप लाढ की मौजूदगी से आकाश टाइगर्स मजबूत दिख रही है.

खैर, देखने वाली बात होगी कि इस बार डिफेंडिंग चैंपियन जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करता है या फिर आकाश टाइगर्स?

 

 

Pitch Report :

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए बेस्ट है. यहाँ रन चेज करने के ज्यादा परेशानी नहीं होती, अगर ड्यू फैक्टर न हो तो. वैसे, दोपहर में ये मैच खेला जाएगा. तो स्पिनर्स सूखी पिच पर कामयाब हो सकते हैं. साथ ही रन भी खूब बनेंगे.

 

AT vs TK Team News

आकाश टाइगर्स और ट्रायम्फ नाइट्स के स्कवाड का ऐलान हो गया है.

Arjun tendulkar आकाश टाइगर्स के लिए मुंबई टी20 लीग में डेब्यू करने वाले हैं.

Dhawal kulkarni आकाश टाइगर्स की कमान संभाल रहे हैं.

ट्रायम्फ नाइट्स की कप्तानी इस सीजन भी Suryakumar yadav कर रहे हैं.

AT vs TK Squad

Aakash Tigers MWS:

Ajay Pandey, Doraiswamy Subramanian, Kaustubh Pawar, Suryansh Shedge, Y Pawar, Aakarshit Gomel, Arjun Tendulkar, Bhavin Thakkar, Nehal Katakdhond, Shams Mulani, Siddharth Akre, Akash Anand, Mehboob Shaikh, Anjdeep Lad, Dhawal Kulkarni, Minad Manjrekar, Salman Khan, Sylvester Dsouza

 

PAK vs ENG Dream11 Hindi Prediction

 

Triumph Knights MN East Squad:

Gaurav Chavan, Karan More, Suryakumar Yadav, Bharat Patil, Kalpesh Sawant, Karan Shah, Mohit Avasthi, Parikshit Valasangkar, Prasad Patil, Puneet Tripathi, Shivam Nirupam, Umesh Gurjar, Vinayak Bhoir, Yash Dicholkar, Shikhar Thakur, Siddhant Adhatrao, Sumit Ghadigaonkar, Royston Dias, Vaibhav Singh

 

AT vs TK Playing 11

Aakash Tigers MWS:

विकेटकीपर : D Subramanium

बल्लेबाज : K Pawar, S Akre, B Thakkar, Mehboob Shaikh

ऑलराउंडर : Arjun Tendulkar, S Shedge/Yogesh Pawar

गेंदबाज : Dhawal Kulkarni, Shams Mulani, Minad Manjrekar, Anjdeep lad/S DSouza

 

Triumph Knights

विकेटकीपर: S Ghadigaonkar

बल्लेबाज: SKY, Gaurav Chavan, Karan Shah, Shikhar Thakur

ऑलराउंडर: A Parkar, Kalpesh Sawant, P Valsangkar

गेंदबाज : R Dias, Vaibhav Singh, V Bhoir

 

AT vs TK Dream 11 Hindi Prediction

विकेटकीपर :  S Ghadigaonkar बेस्ट चॉइस होंगे. लेकिन, क्रेडिट पॉइंट्स ज्यादा होने की वजह से हमने D Subramanium को टीम में शामिल किया है.

वैसे, Sumit Ghadigaonkar को आप टीम में रख सकते हैं क्योंकि पिछले सीजन इन्होंने ट्रायम्फ नाइट्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी. सात मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए सुमित ने 136 रन ठोके थे.

बल्लेबाज : 

Suryakumar Yadav को आप कप्तान बनाएं. मुंबई टी20 लीग के पहले सीजन में सूर्यकुमार ने 244 रन ठोके थे. साथ ही फाइनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 90 रन बनाकर टीम को जीत भी दिलाई थी.

सूर्यकुमार का हाल में आईपीएल खेलकर आए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 16 मैचों में 424 रन ठोके. A Gomel को इस सीजन आकाश टाइगर्स ने खरीदा है.

पिछले सीजन आकर्षित ने सुपरसोनिक्स टीम की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. और अपनी टीम एक लीडिंग रन स्कोरर भी रहे थे. उन्होंने पांच मुकाबलों में 205 रन बनाए थे.

Kaustubh Pawar आकाश टाइगर्स टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. मुंबई के लिए 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान लगभग चार शतक की मदद से 1629 रन बनाए हैं.

Karan Shah के रूप में यंग प्लेयर को हमने टीम में शामिल किया है. जिनके लिए आज खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. करन शाह ने घरेलू सर्किट में अच्छा परफोर्म किया है. मुंबई के लिए अंडर-17 खेल चुके हैं.

 

ऑलराउंडर :

Kalpesh Sawant ने सात मुकाबलों में पिछले सीजन 9 विकेट हासिल किये थे. जबकि P Salwangkar फिनिशर के रोल में दिखे थे. उन्होंने सात मुकाबलों में 109 रन बनाए थे. इन दोनों हरफनमौला खिलाड़ियों ने नाइट्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

 

गेंदबाज :

Shams Mulani के लिए पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रहा था. उन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट झटके थे. शम्स मुलानी विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. इसलिए, इन्हें टीम में जरुर रखें.

Minad Manjrekar का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. मुंबई के लिए एक रणजी मैच खेलने का मौका मिला था. और उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे.

V Bhoir इस सीजन भी नाइट्स के लिए ही खेलेंगे. पिछले साल विनायक ने 8 विकेट हासिल किये थे.  Vaibhav Singh ट्रायम्फ नाइट्स के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. सात विकेट पिछले सीजन इन्होंने चटकाए थे.

 

( नोट : Credit Points ज्यादा होने की वजह से हमने R Dias और D Kulkarni को ड्रॉप किया है. वैसे प्रदर्शन के हिसाब से ये चार गेंदबाज आपको काफी फैंटसी अंक दिला सकते हैं)

 

 

देखें वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=LpWB9LITzQ0

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article