AU-W vs NZ-W Dream11 Hindi Prediction, तीसरा वनडे, Team News, Playing 11

Published on: Mar 1, 2019 11:00 pm IST|Updated on: Mar 2, 2019 3:04 pm IST

AU-W vs NZ-W Dream11 Team|ऑस्ट्रेलिया विमेंस बनाम न्यूजीलैंड विमेंस

AU-W vs NZ-W Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne March 03 at 6:20 AM

 

 

AU-W vs NZ-W Match Preview

सीरीज में 2-0 से आगे चल रही Australia की टीम एकदिवसीय सीरीज के तीसरे वा आखिरी मुकाबलें में New Zealand की टीम से भिड़ेंगी। New Zealand की टीम ने पैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

ऐसे में टीम उस फॉर्म को इस मैच मे भी कायम रखना चाहेंगी। वही, Australia की टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर New Zealand की टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेंगी।

 

सीरीज अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलियाई टीम

Australia की टीम पहले दोनो ही एकदिवसीय मुकाबलें में शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम की हरफनमौला ऑलराउंडर Ellyse Perry ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शानादर शतकीय पारी खेली थी। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज Healy भी पिछले मैच मे रंग में नजर आई थी।

Australia की गेदबाजी इस सीरीज में टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई है। दूसरे एकदिवसीय मैच में Jess Jonassen ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि M Schutt ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी की है।

 

पैक्टिस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके लौटी न्यूजीलैंड

New Zealand की टीम ने एकमात्र पैक्टिस मैच में Australia Governer XI को 166 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। ऐसे में उस जीत से टीम का मनोबल काफी बड़ा होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ाले तो Lauren Down ने पैक्टिस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, विकेटकीपर बल्लेबाज Martin ने भी अर्धशतक जड़ा था।

टीम की गेंदबाजी हालांकि इस सीरीज में दमदार नजर आयी है। पैक्टिस मैच में भी टीम की गेंदबाजों ने बढिया प्रदर्शन करते हुए Australia Governer XI को महज 157 रनो पर ढ़ेर किया था। Anna Paterson ने जहां महज 28 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Amelia Kerr ने भी दो विकेट झटके थें।

 

AU-W vs NZ-W Team News

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

AU-W vs NZ-W Playing 11

 

Australia Women Playing 11

विकेटकीपर : Allysa Healy

बल्लेबाज : Meg Lanning, R Haynes, E Villani, Beth Mooney

ऑलराउंडर : A Gardner, E Perry, J Jonassen

गेंदबाज : M Schutt, L Cheatle, G Warejam

 

New Zealand Women Playing 11

विकेटकीपर : K Martin

बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, K Perkins, L Down

ऑलराउंडर : Amleia Kerr, S devine

गेंदबाज : L Kasperek, H Rowe, R Mair , A Paterson, (Doubt : L Tahuhu)

 

AU-W vs NZ-W SQUAD

Australia Women Squad – Meg Lanning (c), Rachael Haynes (vc), Nicola Carey, Lauren Cheatle, Ashleigh Gardner, Alyssa Healy, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Ellyse Perry, Megan Schutt, Elyse Villani, Georgia Wareham

New Zealand Women Squad – Amy Satterthwaite (c), Suzie Bates, Sophie Devine, Lauren Down, Maddy Green, Hayley Jensen, Leigh Kasperek, Amelia Kerr, Rosemary Mair, Katey Martin, Katie Perkins, Anna Peterson, Hannah Rowe, Lea Tahuhu

 

यह भी पढ़े –  IND vs AUS 1st ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

 

 

AU-W vs NZ-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Allysa Healy सबसे अच्छे विकल्प होगें। Healy ने दूसरे वनडे में बढ़िया बल्लेबाजी की थी। जबकि वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Meg Lanning, R Haynes, S Bates, L Down, A Satterthwaite सबसे अच्छे विकल्प होगें। Down ने पैक्टिस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Haynes बढिया लय में नजर आयी है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Amelia Kerr, S Devine, E Perry सबसे अच्छे विकल्प होेगें। Perry ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार शतकीय पारी  खेली थी। जबकि Amelia Kerr गेंद से काफी कारगर साबित हुई है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में M Schutt, R Mair, D Kimmince, A Paterson सबसे अच्छे विकल्प होगें। M Schutt ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है।जबकि Paterson ने पैक्टिस मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article