AUK vs WEL DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 27, 2018 2:11 am IST|Updated on: Oct 26, 2018 5:53 pm IST

AUK vs WEL DREAM 11 TEAM | ऑकलैंड बनाम वेलिंगटन, द फोर्ड ट्रॉफी

Where and When

Venue : Eden Park Outer Oval, Auckland
Date : October 28, 2018
Time  : 03:30 AM IST

 

द फोर्ड ट्रॉफी के पहले मैच में ऑकलैंड और वेलिंगटन ने जबरदस्त जीत दर्ज की. ऑकलैंड का मुकाबला जहाँ नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स से था. वहीं, वेलिंगटन की टीम केंटरबरी से भिड़ी थी. जहाँ वेलिंगटन ने आंद्रे फ्लेचर की शतकीय पारी की बदौलत सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. केंटरबरी की ओर से कप्तान मैककोंची और निकोल्स ने अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 286 रनों तक खींचा. गेंदबाजी में हामिश बेनेट और ओली न्यूटन ने तीन-तीन विकेट निकाले. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलिंगटन टीम की सलामी जोड़ी एम नोफल और फ्लेचर ने 120 रनों की साझेदारी की. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे कॉनवे ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. और टीम को सात विकेट से जीत दिलाई.

 

AUK को भी मिली शानदार जीत

 

उधर, एक अन्य रोमांचक मुकाबले में ऑकलैंड ने नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स को दो विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने डेरिल मिचेल और ब्रेट हैम्पटन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी ऑकलैंड टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. महज एक रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गये. लेकिन, इसके बाद ऑलराउंडर सीन सोलिया ने पारी को संभाला. और उन्होंने 133 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन, सोलिया ने बिना दबाव में आए टीम को जीत दिला दी. नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

चूँकि, दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं. ऐसे में ऑकलैंड और वेलिंगटन के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा. दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने पहले मुकाबले में शतक लगाए हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फ्लेचर और सोलिया में किनके बल्ले से एक और बेहतरीन पारी निकलती है.

 

AUK vs WEL TEAM NEWS :

दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं. ऐसे में उम्मीद कम ही है कि कोई भी टीम अपने प्लेयिंग इलेवन में बदलाव करेगी. वैसे, कोई खबर आएगी तो हम आपको अपडेट्स जरुर देंगे.

 

AUK vs WEL Full Squad :

 

Auckland (From): Craig Cachopa(c), Finn Allen, Michael Barry, Graeme Beghin, Jamie Brown, Danru Ferns, Ben Horne(w), Mitchell McClenaghan, Matt McEwan, Robert ODonnell, Sean Solia, William Somerville

 

Wellington (From): Hamish Bennett(c), Jakob Bhula, Michael Bracewell, Devon Conway, Andrew Fletcher, Lauchie Johns(w), Ian McPeake, James Neesham, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Ben Sears, Peter Younghusband

 

AUK vs WEL Playing XI :

 

Auckland

विकेटकीपर : Ben Horne(w)

बल्लेबाज : Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), Robert ODonnell,

ऑलराउंडर : Graeme Beghin, William Somerville

गेंदबाज : Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown

 

Wellington :

विकेटकीपर : Lauchie Johns (wk)

बल्लेबाज : Andrew Fletcher, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Jakob Bhula

ऑलराउंडर : Hamish Bennett (c), James Neesham

गेंदबाज : Peter Younghusband, Ollie Newton, Ben Sears

 

AUK vs WEL DREAM 11 TEAM :

 

विकेटकीपर : Ben Horne सही विकल्प इसलिए लग रहे हैं क्योंकि वह टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. वहीं, LR Johns पिछले मैच में बैटिंग नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्हें चयन करना आँख बंद कर तीर मारना जैसा होगा.

बल्लेबाज : ऑकलैंड की तरफ से C cachopa से कप्तानी पारी की उम्मीद की जा सकती है. क्योंकि टीम के दूसरे और तीसरे नंबर के बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. RR O’ Donell अच्छे लय में हैं. वेलिंगटन की तरफ से शतकवीर A Fletcher को टीम में जरूर लेना होगा. इसके अलावा M Nofal और Conway लगातार घरेलू क्रिकेट में बल्ले से रन बना रहे हैं.

ऑलराउंडर : Sean Solia बतौर ओपनर पिछले मैच में उतरे थे. और शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी.

गेंदबाज : अनुभवी Mitchell McClenaghan, William Somerville ने मिलकर पहले मैच में पांच विकेट उखाड़े थे. जबकि, वेलिंगटन के H bennett और O Newton ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट बांटे.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article