AUK vs WEL Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News Playing 11

Published on: Jan 17, 2019 12:02 pm IST|Updated on: Jan 17, 2019 1:44 pm IST

AUK vs WEL Dream11 Team|ऑकलैंड बनाम वेलिंगटन

 AUK vs WEL Dream11|Who Will Win Today Match

Wellington January 18 at 8:30 AM

 

 

AUK vs WEL Match Preview

Super Smash टी20 टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में पॉइंटस टेबल में निचले पायदान पर चल रही Auckland की टीम का सामना Wellington से होगा। Wellington का भी प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम महज दो जीत के साथ पॉइंटस टेबल में चौथे स्थान पर है। वही, Auckland की टीम इस सीजन अबतक महज एक ही जीत अपने नाम कर चुकी है।

 

स्टार प्लेयर की वापसी से मजबूत हुई है ऑकलैंड

Auckland की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 5 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।बाकी मैच बारिश की भेंट चढें है।

स्टार खिलाड़ियों की वापसी से जरुर पिछले मैच में टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला था। खासकर बल्लेबाजी में Martin Guptil और Phillips ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

वहीं, गेंदबाजी में अनुभवी गेंदबाज Mitchell McClenghan ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Will Somerville और Ronnie Hira ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की है।

 

वेलिंगटन को जीत की तलाश

Wellington की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Northern Knights के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Devon Conway, Michael Bracewell ने कुछ अच्छी पारी खेली है। जबकि Adam Hose ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

गेंदबाजी की बात की जाए तो Hamish Benett, OR Newton ने टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। वही, Jeetan Patel ने बल्लेबाजों को बांध कर रखने का काम बखूबी तरीके से किया है।

 

AUK vs WEL Team News

Lockie Ferguson को Auckland की टीम में शामिल किया गया है। 

Jimmy Neesham की Wellington की टीम में वापसी हुई है। 

 

 

AUK vs WEL Playing 11

 

Aucklnad Playing 11

विकेटकीपर – Glenn Phillips

बल्लेबाज – Martin Guptil, Colin Munro, Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell

ऑलराउंडर – Donovan Grobbelaar

गेंदबाज – Mitchell McClenghan, Roneel Hira, Wil Somerville,  Matt Quinn

 

 

Wellington Playing 11

विकेटकीपर : Tom Blundell

बल्लेबाज : Michael Bracewell, Devon Conway,  Adam Hose,(Doubt : Troy Johnson)

ऑलराउंडर : , (Doubt :Jimmy Neesham)

गेंदबाज : Hamish Bennett , Jeetan Patel, Logan Van Beek, Ollie Newton, ( Doubt : Ben Sears)

 

AUK vs WEL SQUAD

Auckland Squad –  Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, Mitchell McClenghan, Matthew Quinn, Roneel Hira, Will Somerville, Lockie Ferguson, Martin Guptil, Colin Munro, Glenn Phillips, Donovan Grobbelaar.

Wellington Squad  – Hamish Bennett(c), Tom Blundell, Michael Bracewell, Devon Conway, Adam Hose, Troy Johnson, Iain Mcpeake, Jimmy Neesham , Ollie Newton, Jeetan Patel, Ben Sears, Logan van Beek, Luke Woodcock.

 

यह भी पढ़े –  देखें किसकी बांहों में लिपटे नजर आए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर…

 

AUK vs WEL Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Philipps सबसे अच्छे विकल्प होगें। Phillips ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो इस मैच में अहम खिलाड़ी हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Martin Guptil, Craig Cachopa, Devon Conway, Adam Hose सबसे अच्छी विकल्प होगें। Martin Guptil ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Adam Hose ने भी पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Colin Munro सबसे अच्छे विकल्प होगें. Munro अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है। ऐसे में वो इस मैच में तुरुप के इक्के साबित हो सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mitchell McClenghan, Will Somerville, Hamish Bennett, Jeetan Patel सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। McClenghan ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी की है। वही, Jeetan Patel ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट चटकाए है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article