AUS VS IND Dream 11 Hindi Match Prediction दूसरा वनडे Team News Playing 11

Published on: Mar 4, 2019 1:48 pm IST|Updated on: Mar 5, 2019 11:43 am IST

AUS VS IND Dream 11 Hindi Match Prediction | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

AUS vs IND Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Australia Tour of India 2019

Venue : Vidarbha Cricket Association, Nagpur

Date & Time : 5 March 2019, 1:30 PM IST

AUS vs IND Match Preview

लगातार दो टी20 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया फिर जीत की पटरी पर लौट चुकी है. हैदराबाद में खेले गये पहले वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेटों से हरा दिया.

लिहाजा, टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज का दूसरा वनडे नागपुर में 5 मार्च को खेला जाएगा. जहाँ, एक बार फिर मेजबान भारत ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगा.

 

टॉप ऑर्डर परेशानी का सबब

बहरहाल, विराट कोहली की टीम को पहले वनडे में मिली जीत के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन, टीम में अब भी कई कमजोरियां है, जिसे दूसरे मैच से पहले टीम को ठीक करने की जरूरत है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी भारत की अब सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. न शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और न ही रोहित शर्मा लय में नजर आ रहे हैं.

धवन-रोहित लगातार फ्लॉप

पहले वनडे में रोहित ने 66 गेंदों पर 37 रन बनाए थे. हिटमैन हर रन के लिए काफी संघर्ष करते दिखे थे. वहीं, धवन तो खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान कोहली भी पिछले पांच वनडे मैचों में सिर्फ एक बार ही अर्धशतक लगा पाए हैं. 40-50 के बीच वह चार मर्तबा आउट हुए हैं.

 

धोनी-जाधव पर मिडिल ऑर्डर निर्भर

वो तो धोनी और केदार जाधव की जोड़ी थी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नब्ज को दबा रखा था. वरना, टीम के लिए जीत आसान नहीं था. भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है. खासकर, पेस बैटरी शमी और बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, स्पिन कुलदीप यादव ने कमबैक करते ही 46 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

फिंच बने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की परेशानी का सबब आरोन फिंच बने हुए हैं. लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. पहले वनडे में खाता खोले बगैर आउट हुए थे. जबकि मिडिल ऑर्डर में टीम को शॉन मार्श की कमी जरूर खली थी. एश्टन टर्नर को अब तक समझ नहीं आया है कि वह भारतीय दौरे पर करने क्या आये हैं?

टर्नर ने बिग बैश लीग में बिना शक के अच्छी बल्लेबाजी की थी. मगर, भारतीय पिच और कंडीशन्स को समझने में उन्हें परेशानी हो रही है. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि सीरीज का ये दूसरा वनडे एकतरफा न हो.और दर्शकों को एक लाजवाब मैच देखने को मिले.

 

AUS vs IND team News

Ashton Turner को बाहर कर Shaun Marsh को लाया जा सकता है.

Shikhar Dhawn/ Rohit Sharma में किसी एक को बाहर कर KL Rahul को मौका मिल सकता है.

Shaun Marsh फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. अगर, आज वह फिट होते हैं तो जरूर खेलेंगे. 

 

नोट : टीम इंडिया ने वैसे पहला वनडे अपने नाम किया है. तो शायद ही कोहली कोई बदलाव करें. वह जरूर चाहेंगे कि धवन और रोहित लय में लौटें. 

 

AUS vs IND Squad

India :

Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Virat Kohli(c), Ambati Rayudu, Lokesh Rahul, Rishabh Pant, MS Dhoni, Kedar Jadhav, Vijay Shankar, Kuldeep Yadav, Siddarth Kaul, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja

 

Australia :

Aaron Finch(c), Alex Carey, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Peter Handscomb, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Jhye Richardson, Ashton Turner, Pat Cummins, Nathan Coulter-Nile, Jason Behrendorff, Nathan Lyon, Adam Zampa, Andrew Tye

 

AUS vs IND  Playing 11

India :

विकेटकीपर : MS Dhoni

बल्लेबाज : Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, A Rayudu/ Rishabh Pant (Doubt : KL Rahul)

ऑलराउंडर : K Jadhav, Vijay Shankar, R Jadeja

गेंदबाज : Kuldeep yadav, Shami, Bumrah

 

Australia :

विकेटकीपर : A Carey

बल्लेबाज : A Finch, U Khwaja, P Handscomb, A Turner/ Shaun Marsh

ऑलराउंडर : M Stoinis, G Maxwell, 

गेंदबाज : N Coulter Nile, P Cummins, A Zampa (Doubt : J Behrondorff)

AUS vs IND Dream 11 Fanatsy Tips

विकेटकीपर : MS Dhoni शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 4 मैचों में वह लगातार चार अर्धशतक लगाए हैं.

बल्लेबाज : Virat Kohli पिछले पांच वनडे मैचों से लंबी पारी खेलने में स्ट्रगल कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि कोहली इस मैच में शतक लगाएं. Rohit Sharma को शतक लगाए भी बहुत दिन हो गये हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके हिटमैन से आप इस मैच में उम्मीद कर सकते हैं.

Usman Khwaja ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बनाकर टीम में दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं, P Handscomb बेशक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. स्पिनर्स को बहुत अच्छा खेलते हैं.

ऑलराउंडर : G Maxwell और K Jadhav दोनों अपनी-अपनी टीम के मैच विनर प्लेयर हैं. जाधव ने पिछले मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

गेंदबाज : J Bumrah और MD Shami विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से Nathan Coulter Nile और Adam Zampa को ले सकते हैं./

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article