AUS vs PAK Dream11 Hindi Prediction, चौथा वनडे, Team News, Playing 11

Published on: Mar 28, 2019 12:45 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 12:45 pm IST

AUS vs PAK Dream11 Team|ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

 AUS vs PAK Dream11|Who Will Win Today Match

Dubai March 29 at 4:30 PM

 

 

AUS vs PAK Match Preview

शुरुआती तीन मैचों में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर चुकी Australia की टीम चौथे एकदिवसीय मैच में Pakistan से भिड़ेगी। Australia की टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद शानदार रहा है।

टीम ने आखिरी वनडे मैच में Pakistan को 80 रनों से मात दी थी। ऐसे में टीम की निगाहें अब क्लीन स्वीप पर होगी। जबकि Pakistan बाकी बचे दो मैचो को जीत कर सीरीज का अंत बेहतर तरीके से करना चाहेंगी।

 

क्लीन स्वीप पर होगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें

Australia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीरीज मे बेहद शानदार रहा है। टीम ने खेल के हर विभाग में Pakistan की टीम को चारों खाने चित किया है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Aaron Finch, Usman Khawaja बेहद शानदार लय में नजर आए है।

जबकि पिछले मैच में Glenn Maxwell ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। Finch इस सीरीज में गजब की फॉर्म में दिखाई दिए है।

वही, Australia की गेंदबाजों ने पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। दो मैच के बाद टीम में वापसी कर रहे Pat Cummins और Adam Zampa  ने पाकिस्तान के बैंटिग ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। Cummins ने जहां तीन तो वही, Zampa ने चार विकेट अपने नाम किए थें।

 

पाकिस्तान को पहली जीत की तलाश

Pakistan की टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

वही, Pakistan की गेंदबाजी भी इस सीरीज में बेहद फीकी नजर आयी है। हालांकि पिछले मैच में टीम में वापसी कर रहे Junaid Khan और Usman Shinwari ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन वो अहम मौकों पर विकेट दिलाने में नाकामयाब रहे थेँ।

 

AUS vs PAK Team News

Jhye Richardson चोटिल है। ऐसे में वो इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे

Australia की टीम सीरीज जीत चुकी है। ऐसे मे टीम अपनी बेंच स्ट्रेथ को आजमा सकती है।

 

AUS vs PAK Playing 11

 

Australia Playing 11

विकेटकीपर – Alex Carey

बल्लेबाज – Usman Khawaja, Aaron Finch, Peter Handscomb, Shaun  Marsh(Doubt : Ashton Turner)

ऑलराउंडर – Glenn Maxwell, Marcus Stoinis

गेंदबाज – Nathan Lyon, Jason Behrendroff, Adam Zampa, Pat Cummins

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर – Mohammad Rizwan

बल्लेबाज – Shoaib Malik, Imam ul Haq, Haris Sohail, Umar Akmal, Shan Masood

ऑलराउंडर – Imad Wasim

गेंदबाज -, Usman Shinwari, Junaid Khan, Yasir Shah, (Doubt : Mohammad Amir, M Hasnain)

 

AUS vs PAK SQUAD

Australia Squad – Aaron Finch, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Ashton Turner, Marcus Stoinis, Jhye Richardson, Peter Handscomb, Alex Carey, Pat Cummins, Nathan Coulter-Nile, Kane Richardson, Jason Behrendroff, Nathan Lyon, Adam Zampa

Pakistan Squad – Abid Ali, Imam ul Haq, Umar Akmal, Shoaib Malik, Haris Sohail, Saad Ali, Shah Masood, Faheem Ashraf, Imad Wasim, Mohammad Abbas, Mohammad Rizwan, Junaid Khan, Mohammad Amir, Usman Shinwari, Yasir Shah, Mohammad Hasnain.

 

AUS vs PAK Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mohammad Rizwan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rizwan इस सीरीज में एक शतकीय पारी खेल चुके है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Aaron Finch, Usman Khawaja, Shoaib Mailk, Imam ul Haq सबसे अच्छे विकल्प होगें। Finch इस सीरीज में दो शतक वां एक अर्धशतकीय  पारी खेल चुके है। जबकि Imam ul Haq पिछले मैच में रंग में नजर आए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Imad Wasim सबसे अच्छे विकल्प होगें। Maxwell ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Pat Cummins, Adam Zampa, Usman Shinwari सबसे अच्छे विकल्प होगें। Zampa ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Cummins ने तीन विकेट चटकाए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article