BAN vs NZ-XI Dream11 वार्मअप Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 9, 2019 11:36 am IST|Updated on: Feb 9, 2019 12:06 pm IST

BAN vs NZ-XI Dream11 Team|बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड इलेवन

BAN vs NZ-XI Dream11|Who Will Win Today Match

 

BAN vs NZ-XI Match Preview

New Zealand दौरे पर पहुंची Bangladesh की टीम अपने अभियान का आगाज रविवार को New Zealand इलेवन के खिलाफ वार्म अप मैच से करेंगी। टीम को यहां तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में Bangladesh की टीम दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। वही, New Zealand इलेवन की टीम के युवा खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का मौका होगा।

 

जीत से करना चाहेंगी बांग्लादेश दौरे का आगाज

Bangladesh की टीम की बात की जाए तो टीम दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। हालांकि टीम New Zealand के मुकाबलें में काफी कमजोर नजर आती है। लेकिन टीम के पास ऐसे प्लेयर मौजूद है जो टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखतें है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Tamim Iqbal ने हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाजी की थी। वही, Shakib Al Hasan ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था। ऐसे में टीम चाहेंगी की यह दोनों खिलाड़ी इस लय को New Zealand के खिलाफ भी जारी रखें।

वही, गेंदबाजी में Mustafizur Rahman , Rubel Hossain टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगें। वही, Mohammad Saifuddin ने भी इस समय अच्छी फॉर्म में मौजूद है।

 

युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करना का मौका

New Zealand के युवा खिलाड़ियों के पास इस मैच में खुद को साबित करने का मौका होगा। Jeet Raval, Ravindra, Sean Solia जैसै प्लेयरों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Andrew Fletcher, Jeet Raval, Katene Clarke जैसै शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है।

वही, गेंदबाजी में Ian McPeake, Theo van Woerkom जैसे गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों के आगे उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा।

 

BAN vs NZ-XI Team News

Shakib Al Hasan चोट के चलते इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगें। 

Shafiul Islam को Taskin Ahmed की जगह टीम में शामिल किया गया है। Taskin Ahmed चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। 

 

BAN vs NZ-XI Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज – Tamim Iqbal, Sabbir Rahman, Mohammad Mithun, Litton Dass, (Doubt : Soumya Sarkar)

ऑलराउंडर –  Mahmudullah, M Hasan Miraz

गेंदबाज – Mustafizur Rahman, Rubel Hossain, Mohammad Saifuddin

 

New Zealand XI Playing 11

विकेटकीपर – Max Chu

बल्लेबाज – Andrew Fletcher, Jeet Raval,Katene Clarke, Dale Phillips, (Doubt : Finn Allen)

ऑलराउंडर – Rachin Ravindra, Sean Solia

गेंदबाज – Theo van Woerkom, Iain Mcpeake, Andrew Hazeldine, Jamie Brown

 

BAN vs NZ-XI SQUAD

Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza(c), Liton Das, Mahmudullah, Mehidy Hasan, Mohammad Mithun, Mohammad Saifuddin, Mushfiqur Rahim, Mustafizur Rahman, Nayeem Hasan, Rubel Hasan, Sabbir Rahman, Shafiul Islam, , Soumya Sarkar, Tamim Iqbal, Shafiul Islam,Ebadot Hossain.

New Zealand XI Squad – Jeet Raval , Andrew Fletcher , Rachin Ravindra , Finn Allen , Dale Phillips , Katene Clarke , Sean Solia Max Chu , Theo van Woerkom , Iain McPeake  Andrew Hazeldine, Jamie Brown.

 

BAN vs NZ-XI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर  पर Mushfiqur Rahman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mushfiqur इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है। साथ ही वो बड़ी पारी भी खेलने का माद्दा रखतें है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी  में Tamim Iqbal, Sabbir Rahman, Andrew Fletcher, Jeet Raval सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tamim ने हाल में समाप्त हुई बांग्लादेंश प्रीमियर लीग में ढेरों रन बनाए है। वही, Fletcher भी इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Mahmudullah, Sean Solia, Rachin Ravindra सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mahmudullah बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, Rachin Ravindra ने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है.

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mushfiqur Rahman, Rubel Hossain, Theo van Woerkom सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rubel Hossain इस समय शानदार लय में मौजूद है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article