BAN vs WI Dream11 Hindi Prediction, त्रिकोणीय सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: May 16, 2019 9:21 pm IST|Updated on: May 17, 2019 3:04 pm IST

BAN vs WI Dream11|बांग्लादेश बनाम विंडीज|BAN vs WI Match Preview

 

त्रिकोणीय सीरीज में अबतक अजेय रही Bangladesh की टीम फाइनल मुकाबले में Windies की टीम  से भिड़ेंगी। Bangladesh ने इस सीरीज में दो दफा Windies को मात दी है। ऐसे में इस मैच में Bangladesh के हौसले काफी बुलंद होंगे। जबकि Windies की टीम पिछले दो मैचों में मिली हार से सबक लेकर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

बांग्लादेश रही है सीरीज में अजेय

Bangladesh की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। आखिरी मैच में टीम ने Ireland को 6 विकेट से हराया था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Tamim Iqbal इस पूरे सीरीज में शानदार लय मे नजर आए है। जबकि Soumya Sarkar ने खेले दोनों ही मैचों में अर्धशतक जड़ा है। Tamim ने पिछले मैच में भी 53 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। वही, Litton Das ने 67 गेंदों में तेज तर्रार 76 रन बनाए थे।

तेज गेंदबाज Abu Jayed ने Ireland के खिलाफ आखिरी मैच मे अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 58 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Saifuddin ने 2 विकेट झटके थे।

हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी विंडीज

Windies की टीम को दो दफा इस सीरीज में Bangladesh के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में टीम जोरदार वापसी करना चाहेंगी। Shai Hope इस पूरी सीरीज में गजब की फॉर्म में नजर आए है। जबकि Sunil Ambris ने 3 मैचों में कुल 209 रन बनाए है।

वही, गेंदबाजी में Ashley Nurse ने सबसे अधिक 7 विकेट चटकाए है। जबकि Shannon Gabriel ने 3 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है।

 

Match Details

Venue – The Village, Dublin

Date&Time – 17th May 2019, 3:15 PM

 

BAN vs WI Team News

Shakib Al Hasan पिछले मैच में दिक्कत में नजर आए थे। वो मैदान छोड़कर चले गए थे। उनके खेलने के लेकर इस मैच में स्थिती स्पष्ट नहीं है। हालांकि टीम ने कोई बड़ी चोट नहीं बताई है।

Shakib की जगह Mehidy Hasan Miraz को टीम में जगह मिल सकती है। जबकि Abu Javed ने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। वो प्लेइंग इलेवन में बरकरार रख सकत ेहै।

Rubel Hossain की जगह Mustafizur Rahman प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है। उनको पिछले मैच में आराम दिया गया था।

Litton Das ने आखिरी मैच में 76 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन में बरकरार रह सकते है।

पिछले मैच में Mustafizur Rahman, Soumya Sarkar को आखिरी मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में इस मैच में वो प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।

Raymon Reifer की जगह Shannon Gabriel प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते है।

John Campbell के खेलने को लेकर इस मैच में स्थिती स्पष्ट नहीं है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BAN vs WI Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर: M Rahim

बल्लेबाज: T Iqbal, Mahmudullah, S Rahman, S Sarkar, M Mithun/Liton Das

ऑलराउंडर: (Doubt : Shakib Al Hasan),M Saifuddin

गेंदबाज: M Mortaza,  M  Rahman,  M Hasan Miraz/Abu Javed

 

 Windies Playing 11

विकेटकीपर: Shai Hope,

बल्लेबाज: Darren Bravo, Sunil Ambris, (Doubt: John Campbell)

ऑलराउंडर: Roston Chase, Jason Holder (c),  J Carter, (Doubt : Fabian Allen)

गेंदबाज: Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel,

BAN vs WI SQUAD

Bangladesh Squad – Masrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Litton Das, Soumya Sarker, Mushfiqur Rahim, Mahmud Ullah, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun, Shabbir Rahaman, Mosaddek Hossain, Shaifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Yasir Ali, Taskin Ahmed, Farhad Reza

Windies Squad – John Campbell, Shai Hope (wk), Darren Bravo, Roston Chase, Jonathan Carter, Sunil Ambris, Jason Holder (c), Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Fabian Allen, Raymon Reifer, Shane Dowrich

 

यह भी पढ़े –  AT vs ETS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

BAN vs WI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shai Hope सबसे अच्छे विकल्प होंगे। इस सीरीज में अबतक कुल 4 मैचों में 99 की औसत से 396 रन बना चुके है। पिछले 5 वनडे पारियों में Hope ने कुल 409 रन बनाए है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tamim Iqbal, Sunil Ambris, Soumya Sarkar, Mahmudullah सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Sunil Ambris ने पिछली 4 वनडे पारियों में कुल 247 रन बनाए है। इस सीरीज में भी वो 148 रनों की पारी खेल चुके है। जबकि Soumya Sarkar ने पिछले 5 वनडे मैचों में 179 रन बनाए है। जबकि इस सीरीज के 2 मैचों में उन्होने कुल 127 रन बनाए है। Tamim इस सीरीज में अबतक 3 मैच में 158 रन बना चुके है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jason Holder,M Saifuddin सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Holder ने पिछले 5 वनडे मैच मे कुल 6 विकेट चटकाए है, साथ ही बल्लेबाजी मे उन्होने 132 रन बनाए है। Saifuddin ने पिछले मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Ashley Nurse, Shannon Gabriel,Mashrafe Mortaza,Mustafizur Rahman, A Jayed सबसे अच्छे विकलप होंगे। Nurse ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए है। वही, Mortaza ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट चटकाए है। जबकि M Rahman ने पिछले 5 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए है। वो इस श्रंखला में 2 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल कर चुके है। A Jayed ने पिछले मैच में 5 विकेट झटके थे।

 

Note: मैच में बारिश की संभावना है ऐसे में कोशिश करे की टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा स् ज्यादा अपनी टीम में शामिल करे, साथ ही कप्तान भी उनको ही बनाए। 

 

 

 

 

 

देखें हमारी खास Spoof Video….

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article