BAN vs ZIM Dream11 Team दूसरा टेस्ट Match Prediction, Team Preview, Playing 11

Published on: Nov 9, 2018 10:09 pm IST|Updated on: Nov 9, 2018 7:45 pm IST

BAN vs ZIM DREAM11 TEAM | बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज 

Zimbabwe Tour of Bangladesh, 2018

BAN vs ZIM match prediction| who will win today match

 

MATCH DETAILS :

VENUE :Shere Bangla National Stadium, Dhaka

TIME: Sun at 09:00 AM IST

DATE: Nov 11- Nov 15

 

 

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच रविवार यानी 11 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस मैच का आयोजन शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. लेकिन, बांग्लादेश के गर्दन पर इस समय तलवार लटकी हुई है. दरअसल, मेजबान टीम पहला मैच हार गयी है. सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में यहाँ से बांग्लादेश को हर हाल में वापसी करना होगा.

खराब बल्लेबाजी बना हार का कारण

बता दें, पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी हार की सबसे बड़ी वजह रही. लिटन दास, इमरुल कईस और अरिफुल हक जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की बदौलत बांग्लादेश टीम 200 रन भी नहीं बना सकी. कोई भी बल्लेबाज एक पचासा भी नहीं जड़ सका. लिहाजा, टीम को अपने ही घर में 151 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, गेंदबाजी जरूर अव्वल दर्जे की रही. गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने मैच में सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए. नजमुल इस्लाम ने कुल चार विकेट लिए. बल्लेबाजी में अरिफुल हक ने मैच में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.

जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत

उधर, जिम्बाब्वे ने विदेशी सरजमीं पर 17 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत हासिल की. ये जीत जिम्बाब्वे के लिए आजादी जैसी थी. टीम लगातार वनडे और टी20 मैचों में हार रही थी. यहाँ, हर हाल में जिम्बाब्वे को अपना वजूद बचाने के लिए जीत की दरकार थी. सो पहले टेस्ट मैच में मिल गया. लेकिन, इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया.

 

कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा ने मैच में एक पचासे के साथ कुल 100 रन बनाए. वहीं, सीन विलियम्स ने पहली पारी में 88 रन बनाए और टीम को संभाला. पीटर मूर ने भी पहली पारी में 63 रन बनाए. लेकिन, दूसरी पारी में जिम्बाब्वे टीम 181 रनों पर ही सिमट गयी. मवुता और सिकन्दर रजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को उसी के घर में धूल चटा दी.

 

BAN vs ZIM TEAM NEWS :

will update soon

 

BAN vs ZIM FULL SQUAD

BANGLADESH :

Mahmudullah(c), Mushfiqur Rahim, Taijul Islam, Imrul Kayes, Nazmul Islam, Liton Das, Mohammad Mithun, Mominul Haque, Nazmul Hossain Shanto, Ariful Haque, Abu Jayed, Shafiul Islam, Mustafizur Rahman, Khaled Ahmed,  Mehidy Hasan

 

ZIMBABWE :

Hamilton Masakadza (C), Tendai Chatara, Craig Ervine, Kyle Jarvis, Brendan Taylor, Brian Chari, Sean Williams, Sikandar Raza, Peter Moor, Regis Chakabva, Donald Tiripano, Brandon Mavuta, John Nyumbu, Wellington Masakadza, Ryan Burl, Christopher Mpofu

 

दो बल्लेबाजों का बड़ा कारनामा, एक ही ओवर में जड़ दिए 43 रन और बना डाला वल्ड रिकॉर्ड

 

BAN vs ZIM  Playing 11:

BANGLADESH :

Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah (c), Imrul Kayes, Mominul Haque, Ariful Haque, Nazmul Islam, Taijul Islam, Abu Jayed, Liton Das, Nazmul Hossain Shanto, Mehidy Hasan

 

ZIMBABWE :

Brendan Taylor, Hamilton Masakadza (c), Sean Williams, Regis Chakabva (wk), Kyle Jarvis, Tendai Chatara, Wellington Masakadza, Sikandar Raza, Brian Chari, Peter Moor, Brandon Mavuta

(ये पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन है)

BAN vs ZIM DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : M Rahim विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे. अनुभवी होने के साथ-साथ रहीम बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप के अहम हिस्सा हैं.

बल्लेबाज : I Kayes के लिए वनडे सीरीज बेहतरीन रहा था. 350 प्लस रन भी बनाए थे. लेकिन, पहले टेस्ट मैच रन नहीं बना सके. बावजूद इसके इमरुल कईस बल्लेबाज के तौर पर पहली पिक होंगे. L Das का भी हिसाब कईस की तरह ही हैं. वनडे सीरीज अच्छा गया. लेकिन, पहले मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके.

H Masakadza खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन, पहले टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला. कुल 100 रन मस्काद्जा ने बनाए. वहीं, P Moor के बल्ले से भी एक अर्धशतक देखने को मिला.

ऑलराउंडर : जीत के हीरो S Williams इस टीम में तो रहेंगे ही. B Mavuta और S Raza इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर ही जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में जीत मिली है. लिहाजा, सीन विलियम्स, ब्रेंडन मवुता और सिकन्दर रजा को जरूर अपनी टीम में लें.

गेंदबाज : N Islam ने चार तो T Islam ने पिछले मैच 11 विकेट लिए थे. वहीं, T Chatara ने तीन विकेट चटकाए.

 

 

                      

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article