BN-Y vs EN-Y Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Cox’s Bazar
Date & Time : 29 Jan 2019, 9:30 AM IST
इंग्लैंड यंग लायंस यानी इंग्लैंड की अंडर 19 टीम इस समय बांग्लादेशी दौरे पर है. जहां पर टीम को एक टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है. एकमात्र टी20 मैच कल खेला गया. मेजबान बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने सात विकेटों से हराकर मेहमान इंग्लैंड लायंस का स्वागत किया.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड यंग लायंस ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर्स में 120 रन बनाए. टीम की तरफ से जॉर्ज हिल ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया.
जवाब में बांग्लादेश यंग ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.सलामी बल्लेबाज तान्जिद हसन ने 28 और महमुदुल हसन ने 44 रनों का योगदान दिया. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए परवेज हुसैन ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में तंजीम हसन शकीब ने कमाल की गेंदबाजी की. तंजीम ने अपने चार ओवर के स्पैल में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. रकीबुल हसन और शमीम हुसैन को भी एक-एक विकेट मिले.
टी20 मैच के बाद अब इंग्लैंड और बांग्लादेश की यंग टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में टकराएगी. कॉक्स बाजार ग्राउंड में सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे. देखना होगा कि मेहमान इंग्लैंड यंग लायंस वनडे सीरीज का आगाज भी हार के साथ करता है या जीत के साथ?
BN-Y vs EN-Y Team News
Stay Tuned
विकेटकीपर : Akbar Ali
बल्लेबाज : Shamim Hossain, Tanzid Hasan, M Parvez hossain, Ashraful Islam Siam
ऑलराउंडर : Mahmudul Hasan, Rishad Hossain,
गेंदबाज : Mrittunjoy Chowdhury, Rakibul Hasan, R Ahmed
England U-19 :
विकेटकीपर : J Cox
बल्लेबाज : Tom Lmmonby, J Smith, Will Smeed,
ऑलराउंडर : D Mousley, Lewis Goldsworthy, G Hill, G Balderson
गेंदबाज : Dan Mousley, Hamidullah Qadri, Luke Hollman
Bangladesh Young:
Minhazur Rahman, Ruhel Ahmed, Mohammad Shahin Alom, Shahadat Hossain, Asadullah Galib, Amite Hasan, Mujakkir Hussain, Shamim Hossain. Tanzid Hasan, M Prantik Nawroz, Asadullah Galib, M Chowdhury, Rishad Hossain, Sajid Hossain, M Parvez Hossain, Rakibul Hasan, Tanzim Hasam Sakib, A Islam Siam, F Rabbi, Mahmudul Hasan, Akbar Ali
England Young :
Kasey Aldridge, Ben Charlesworth, George Balderson, Adam Finch, Jordan Cox, Lewis Goldsworthy, George Hill, Luke Hollman, Hamidullah Qadri, Tom Lammonby, Dominic Leech, Will Smeed, Jamie Smith, Jack Morley, Dan Mousley
वापसी करते ही हार्दिक पांड्या ने हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो