BN-Y VS PK-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Sep 29, 2018 7:24 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 7:24 pm IST

ACC U-19 एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में Sri Lanka U-19 के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद मेज़बान टीम Bangladesh U-19 टूर्नामेंट में अपने अगले मुकाबले के लिए Pakistan के खिलाफ मैदान में उतरेगा। इन दोनो के बीच यह मुकाबला Chittagong में खेला जाएगा।

 

इस टूर्नामेंट के प्रारूप ऐसा है की केवल एक हार से सारा समीकरण बदल सकता है और पहले ही मैच में हार के बाद मेज़बान टीम की स्तिथि भी कुछ ऐसी ही हो गयी है। अब जब टीम 1 अक्टूबर को उतरेगी तो जीत दर्ज कर स्तिथि बेहतर करने की कोशिश करेगी। हालांकि Bangladesh के लिए Pakistan के खिलाफ यह आसान नही रहने वाला है क्यों की Pakistan ने अपने पहले मुकाबले में Hong Kong को 77 रन पर ऑलऑउट करने के बाद 9 विकेट की दमदार जीत दर्ज किया है।

 

Bangladesh ने Sri Lanka के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरू से ही जूझती नज़र आईम टीम को अच्छी शुरुआत नही मिल सका जिसका असर पूरे मैच में देखने को मिला। टीम विकटों के पतझर के बीच Tanzid Hasan के 24 और कप्तान Towhid Hridoy के 35 रन की मदद से 46.4 ओवर में 141 रन तक ही जाने में कामयाब रहा लेकिन Sri Lanka से इसका बचाव नही कर पाई और मैच 7 विकेट से हार गयी।

 

 

BN-Y VS PK-Y TEAM NEWS

• Pakistan बिना बदलाव के आ सकती है जबकि फ्लॉप शो के बाद Bangladesh की ओर से कुछ बदलाव संभव है।

 

 

BN-Y VS PK-Y PLAYING 11

Bangladesh U-19

विकेटकीपर- Akbar Ali

बल्लेबाज़- Tanzid Hasan, Towhid Hridoy(c), Prantik Nawroz Nabil, Sajid Hossain, Shamim Hossain

ऑलराउंडर – Mritunjoy Chowdhary. Shahadat Hossair

गेंदबाज – Rishad Hossain, Shoriful Islam, Mehedi Hasan

 

 

Pakistan U-19

विकेटकीपर – Rohail Nazir (c)

बल्लेबाज़- Saad Khan, Muhammad Mohsin, Saim Ayub, Waqar Ahmed

ऑलराउंडर – Muhammad Junaid Muhammad Asif-Jr

गेंदबाज -Muhammad Musa, Naseem Shah, Farrukh Abbas, Muhammad Hasnain

 

 

BN-Y VS PK-Y DREAM 11 KEY PLAYERS

ड्रीम 11 key प्लेयर्स जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

BN-Y VS PK-Y DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article