BU vs BKSP Dream11 Hindi Prediction, ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11

Published on: Mar 22, 2019 3:33 pm IST|Updated on: Mar 22, 2019 3:33 pm IST

BU vs BKSP Dream11 Team|ब्रदर्स यूनियन बनाम बांग्लादेश करीरा शिखा पोतिष्ठान

BU vs BKSP Dream11|Who Will Win Today Match

Dhaka March 23 at 8:30 AM

 

BU vs BKSP Match Preview

Dhaka Premier Division League के 30वें मुकाबलें में Brothers Union की टीम क सामना Bangladesh Krira Shikkha Protisthan से होगा। Brothers Union  का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक मिलाजुला रहा है।

टीम ने खेलें अपने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। जबकि Bangladesh Krira की टीम अभी तक टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आई है। टीम अपने चार मैचों में महज एक जीत दर्ज कर सकी है।

 

जीत से बढ़ा है बद्रर्स का आत्मविश्वास

Brothers Union की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 4 मैचों मे से 2 में जीत दर्ज की है। जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पडा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Uttara Sporting का टीम को 8 विकेट से मात दी थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Mizanur Rahman ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Junaid Siddique ने भी 92 रनों के बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। वही, गेंदाजी में Sharifullah और C Jani ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।

निराशाजनक रहा है बांग्लादेश करीरा का प्रदर्शन

Bangladesh Krira की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने खेलें चार मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। जबकि महज एक मुकाबलें मे टीम को जीत मिली है।

टीम को अपने आखिरी मैच में Khelaghar Samaj के हाथों हार का  सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सकें थें। Shamim Hossain ही टीम की ओर से अर्धशतकीय पारी खेल सकें थें।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Hasan Murad ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Shamim Hossain ने भी दो विकेट झटके थें।

BU vs BKSP Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BU vs BKSP Playing 11

 

Brothers Union  Playing 11

विकेटकीपर – Hamidul Islam

बल्लेबाज –  Mizanur Rahman, Junaid Siddque, , Yasir Ali, Fazie Mahmud

ऑलराउंडर – Sharifullah, CS Jani

गेंदबाज – Mohammad Sharif, Mehedi Hasan(1), Naeem Islamjn, Shakhawat Hossain

 

Bangladesh Krira Playing 11

विकेटकीपर – Akbar Ali

बल्लेबाज – Ratul Khan, Mahmudul Hasan Joy, Aminul Islam,M Parvez Hossain

ऑलराउंडर – Abdul Kayium, Shamim Hossain

गेंदबाज – Sumon Khan, Abu Naser, Hasan Murad, Mukidul Islam

 

BU vs BKSP SQUAD

Brothers Union Squad – Mohammad Sharif (c), Yasir Ali, Mizanur Rahman, Ashikuzzaman, Junaid Siddique, Nayeem Islam Jr, Fazle Rabbi, Sharifullah, Hamidul Islam, Ebadat Hossain, Habibur Rahman, Shikhawat Hossain, Chirag Jani, Fazle Mahmud.

Bangladesh Krira Squad – Shamim Patwari, Akbar Ali, Parvez Emon, Mahmud Hasan, Mukidul Islam, Sumon Khan, Aminul Islam, Ratul Khan, Hasan Murad and Nawshad Iqbal, Abu Naser,Abdul Kayium,Shamim Hossain,Mahmudul Hasan.

 

BU vs BKSP Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Hamidul Islam सबसे अच्छे विकल्प होगें। Hamidul ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में  Junaid Siddique, Mizanur Rahman, Yasir Ali, Mahmudul Hasan Joy सबसे अच्छे विकल्प होगे। Mizanur Rahman ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Junaid Siddique ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Abdul Kayium, Shamim Hossain, CS Jani सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकते है।

 

गेंबाज – गेदबाजी में Sumon Khan, Abu Naser, Mohammad Sharif, Mehedi Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sumon Khan ने इस सीजन अच्छी गेदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Mehedi Hasan ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article