CC vs TIT Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11

Published on: Feb 28, 2019 3:00 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 1:14 pm IST

CC vs TIT Dream11 Team|केप कोबराज बनाम टाइटंस

 CC vs TIT Dream11|Who Willl Win Today Match

Cape Town March 01 at 5:00 PM

 

 

CC vs TIT Match Preview

साउथ अफ्रीका में खेलें जा रहें Momentum Oneday Cup के 13वें मैच में Cape Cobras की टीम का सामना Titans से होगा। Titans को अपने पिछले मैच में Lions के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि Cape Cobras ने अपनी आखिरी मैच में Lions की टीम को धूल चटाई थी। ऐसे में Cape Cobras की टीम जीत की लय को कायम रखनी चाहेगी। वही, Titans की टीम अपने हार के सिलसिले को तोड़ कर टूर्नामेंट की दूसरी जीत की तलाश में होगी।

 

जीत से बढ़ा है कोबराज का आत्मविश्वास

Cape Cobras की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। टीम का टॉप ऑर्डर पिछले मैच में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया था। Zubayr Hamza ने 88 रनों की दमदार पारी खेली थी। जबकि George Linde ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

वही, टीम के गेंदबाज भी पिछले मैच में शानदार लय में नजर आए थें। George Linde ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया था। वही, Dane Paterson ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगें टाइटंस

Titans  की टीम को अपने पिछले मैच में Lions के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dean Elgar ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान Klaasen ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर जरुर पिछले मैच में फ्लॉप रहा था।

टीम की गेंदबाजी जरुर पिछले मैच में काफी कमजोर नजर आयी थी। Titans की गेंदबाज पूरे मैच में महज दो विकेट ही लेने में कामयाब रहें थें। ऐसे में टीम इस मैच में अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

CC vs TIT Team News

JP Duminy, Hashim Amla इस मैच के लिए उपलब्ध होगेंं। 

Tabraiz Shamsi, Lungi Ngidi इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

CC vs TIT Playing 11

 

Cape Cobras Playing 11

विकेटकीपर – Kyle Verreynne

बल्लेबाज – Janeman Malan, , Hashim Amla, Pieter Malan, David Bedingham (Doubt : Aviwe Mgijima)

ऑलराउंडर – George Linde, JP Duminy, (Doubt : Rory Kleinveldt)

गेंदबाज – Dane Paterson, Dane Piedt, Tladi Bokako,

 

Titans Playing 11

विकेटकीपर – Heinrich Klaassen

बल्लेबाज – Farhaan Behardien, Dean Elgar, Aiden Markram, Tony de Zorzi, Theunis de Bruyn (Doubt : , Heino Kuhn)

ऑलराउंडर – Chirs Morris

गेंदबाज – Junior Dala, Tshepo Moreki, (Doubt :Imran Manack, Gregory Mahlokwana)

 

CC vs TIT SQUAD

 

Cape Cobras Squad  –  JP Duminy(c), Hashim Amla, David Bedingham, Tladi Bedingham, Tladi Bokako, Rory Kleinveldt, George Linde, Janneman Malan, Pieter Malan, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Dane Piedt, Kyle Verreynne.

Titans Squad –  Heinrich Klassen(c), Farhaan Behardien, Gregory Mahlokwana, Imraan Manack, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Dean Elgar,Heino Kuhn, Aiden Markram, Tshepo Moreki, Chris Morris, Jonathan Vandiar.

 

CC vs TIT Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Kyle Verreynne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Verreynne इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dean Elgar, Theunis de Bruyn, Hashim Amla, Janeman Malan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Elgar ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Theunis de Bruyn भी इस सीजन रंग में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर George Linde, JP Duminy, Chris Morris सबसे अच्छे विकल्प होगें। Linde ने इस अबतक बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रदर्शन किया है।जबकि Duminy चोट के बाद वापसी कर रहे है। ऐसे में वो इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Dane Paterson, Dane Piedt, Junior Dala सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dane Paterson ने पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article