CD vs AUK DREAM11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी 2018, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Nov 14, 2018 11:58 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 5:00 pm IST

CD vs AUK DREAM11 TEAM | सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs ऑकलैंड

CD vs AUK MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

The Ford Trophy 2018

Match Details

Venue : Bert Sutcliffe Oval, Lincoln

Date :  November 16th, 2018

Time : 3:30 AM

 

शुक्रवार को द फोर्ड ट्रॉफी में एक बार फिर सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऑकलैंड को जहाँ ओटागो के खिलाफ तीन विकेट से करारी शिकस्त मिली. वहीं, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को वेलिंगटन ने 58 रनों से पराजित किया. लगातार तीन मैचों में हार के बाद ऑकलैंड की टीम अंक तालिका में काफी नीचे आ गयी है. ये वैसे ताजुब्ब करने वाली भी बात है क्योंकि चार मैचों तक ऑकलैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी.

ऑकलैंड की बल्लेबाजी चिंता का विषय

ऑकलैंड की बल्लेबाजी इस समय चिंता का विषय बना हुआ है. वेलिंगटन के खिलाफ 120 रनों से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने 170 रनों के बड़े अंतर से हराया. और अब ओटागो के खिलाफ तीन विकेट से हार. दूसरी ओर, एक जीत के बाद लगा था कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स जीत को रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहेगी. लेकिन, वेलिंगटन के खिलाफ टीम धड़ाम से जमीन पर गिर गयी.

 

वेलिंगटन में निरंतरता की कमी

वेलिंगटन के 266 के जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पूरी टीम 208 रनों पर ही सिमट गयी. इस बार बल्लेबाजों ने धोखा दे दिया. ऑकलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ग्रेग हे और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट फ्लॉप रहे. हालाँकि, निचले ऑर्डर में ऑलराउंडर बेन व्हीलर और रयान मैककोन ने जरूर अर्धशतक लगाया. लेकिन. टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

CD VS AUK LAST MATCH

आपको बता दें, पिछली बार जब सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच मैच खेला गया था. तो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने ये मुकाबला 170 रनों से अपने नाम किया था. सलामी बल्लेबाज ग्रेग हे ने 85 तो डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 295 रनों तक पहुंचाया था. निचले ऑर्डर में कप्तान डग ब्रेसवेल ने ताबड़तोड़ 42 रन बनाए थे.

ऑकलैंड की तरफ से माइकल स्नेडन ने तीन विकेट झटके थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑकलैंड की टीम महज 125 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. सिर्फ माइकल बेरी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में बेन व्हीलर ने चार और सेठ रेन्स ने तीन विकेट लिए थे.

CD vs AUK TEAM NEWS :

Seth Rance, D Bracewell, Blair Tickner को न्यूजीलैंड ए टीम में शामिल किया गया है. ये तीनों खिलाड़ी 16 नवंबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच इंडिया ए के खिलाफ खेलेंगे.

 

CD vs AUK PLAYING 11

Auckland (Playing XI):

Sean Solia, Michael Barry, Craig Cachopa (c), William O Donnell, Graeme Beghin, Ben Horne (wk), Matt McEwan, Mitchell McClenaghan, Teja Nidamanuru, Danru Ferns, Benjamin Lister

 

Central Districts (Playing XI):

Greg Hay, Christian Leopard, Dean Foxcroft, Tom Bruce (c), Josh Clarkson, Willem Ludick, Ben Wheeler, Ma ava Ave (wk), Navin Patel, Ryan McCone, Felix Murray

(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)

 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स ने फेफड़े की गंभीर बीमारी के कारण क्रिकेट को कहा अलविदा

 

CD vs AUK FULL SQUAD:

Central Districts (From):

Greg Hay, Ben Smith, Willem Ludick, Dean Foxcroft, Josh Clarkson, Doug Bracewell(c), Christian Leopard, Ben Wheeler, Bevan Small, Ma ava Ave(w), Felix Murray, Ryan McCone, Navin Patel

 

Auckland (From):

Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), William O Donnell, Graeme Beghin, Ben Horne(w), William Somerville, Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown, Matt McEwan, Michael Snedden

 

CD vs AUK DREAM 11 FANTASY TEAM:

विकेटकीपर : B Horne का प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा है. चूँकि, बेन हॉर्न ऑकलैंड के सलामी बल्लेबाज हैं. तो इसलिए हमने इन्हें टीम जगह दी है.

बल्लेबाज: ऑकलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज C Cachopa शानदार फॉर्म में है. उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है. ओटागो के खिलाफ क्रैग ने 84 रनों की लाजवाब पारी खेली. G Hay के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. ऑकलैंड के खिलाफा ही उन्होंने शानदार 85 रनों की पारी खेली थी. लेकिन, अगले ही मैच वह फ्लॉप हो गये. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के सलामी बल्लेबाज होने के नाते ग्रेग हे को टीम में रखा जा सकता है. T Bruce, J Clarkson बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है. इन्हें टीम में रखा जा सकता है.

 

ऑलराउंडर : S Solia, B wheeler, D Foxcroft ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. और फॉर्म में भी है. ऑकलैंड के खिलाफ बेन व्हीलर ने चार विकेट झटके. तो अगले ही मैच में पचासा भी जड़ दिया. S Solia बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल करते रहे हैं. हालांकि, पिछले दो मैच से उनका बल्ला खामोश रहा है. लेकिन, क्या पता है इस मैच में चल जाएं. बता दें, सीन सोलिया ऑकलैंड की पारी की शुरूआत करते हैं. M Barry भी एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

गेंदबाज : R McCone को पिछले मैच में विकेट तो नहीं मिला. लेकिन, उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए जरूर 52 रन बनाए. D ferns,M Snedden, F Murrey अच्छे विकल्प हैं. हालाँकि, Snedden को पिछले मैच में बेंच पर बिठा दिया गया था. जबकि उन्होंने इससे पहले तीन विकेट लिए थे.

 

                                            

 

टेस्ट क्रिकेट में अब नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे बेन स्टोक्स

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article