CSK vs RR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 11, 2019 3:00 am IST|Updated on: Apr 10, 2019 1:28 pm IST

CSK vs RR Dream11 Team|चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स|CSK vs RR Match Preview

 

 

IPL के 25वें मुकाबलें में पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Chennai Super Kings की टीम का सामना Rajasthan Royals से होगा। Chennai ने अपने आखिरी मैच में Kolkata Knight Riders को 7 विकेट से रौंदा था। वही, Rajasthanकी टीम को अपने पिछले मैच में Kolkata के हाथों एकतरफा मुकाबलें में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। Rajasthan की टीम को इस सीजन में खेलें अपने 5 मैचों में से महज एक में जीत मिली है। जबकि Kolkata की टीम 6 मैचों में चार जीत के साथ पॉइटंस टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।

 

गेंदबाजी राजस्थान का कमजोर पक्ष

Rajasthan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशजानक रहा है। टीम को अपने आखिरी मैच में Kolkata Knight Riders के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम ने इस सीजन अबतक 5 मैचों में महज एक जीत दर्ज की है। जबकि चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Steve Smith ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Jos Buttler ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

Rajasthan की गेंदबाजी इस सीजन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है। Jofra Archer और Shreyas Gopal को छोड़ दे तो टीम के अन्य गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए है।

विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी चेन्नई

Chennai की टीम जीत के विजयरथ पर सवार है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 6 मैचों में से पांच में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मैच में टीम को हार को सामना करना पड़ा है। Kolkata के खिलाफ टीम के गेदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

Deepak Chahar और Harbhajan Singh ने किफायती गेदबाजी के साथ 5 विकेट आपस में बाँटे थें। वही, Imran Tahir भी गेंद से काफी कारगर साबित हुए है। बल्लेबाजी में Faf du Plessis ने पिछले दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 और 43 रनों की नाबाद पारी खेली है।

 

Match Details

Venue – Sawai Mansingh Stadium, Jaipur

Date&Time – 11th April, 8:00 PM

CSK vs RR Team News

Rajasthan की टीम Sudhesan Midun की जगह Jaydev Unadkat या Varun Aaron को मौका दे सकती है।

Sanju Samson पिछला मैच नहीं खेले थें। अगर वो फिट होते है तो वो Prashant Chopra की जगह टीम में आ सकते है।

Chennai की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। आखिरी मैच में भी स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। हालांकि दूसरी पारी में ओस बड़ा रोल अदा कर सकती है। इस पिच पर औसतन स्कोर 150-160 रहता है।

 

CSK vs RR Head to Head

दोनों ही टीमें 21 बार आईपीएल में एक दूसरे से भिड़ी है। जिसमे 13 बार जीत Chennai Super Kings को मिली है। जबकि 8 बार Rajasthan की टीम ने जीत दर्ज की है। यानि मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा है।

जबकि इस सीजन हुई पहली भिड़त में Chennai Super Kings ने Rajasthan Royals को 8 रन से मात दी थी।

CSK vs RR Playing 11

 

Chennai Super Kings Playing 11

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: S Watson, Faf du Plessis, A Rayudu, S Raina

ऑलराउंडर: K Jadhav, R Jadeja,

गेंदबाज :  , I Tahir, D Chahar,  Harbhjan Singh, Scott Kuggelejin

 

 Rajasthan Royals Playing 11

विकेटकीपर: Jos Buttler

बल्लेबाज: A Rahane, Steve Smith, Rahul Tripathi, (Doubt : Sanju Samson, Prashant Chopra)

ऑलराउंडर:  Ben Stokes, K Gowtham

गेंदबाज: J Archer, D Kulkarni, , Shreyas Gopal, (Doubt :Varun Aaron, Jaydev Unadkat)

 

CSK vs RR SQUAD

 

Chennai Super Kings –  Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, David Willey, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif.

Rajasthan Royals Squad – Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Jos Buttler, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Ben Stokes, Sanju Samson, Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Jofra Archer, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun.

 

यह भी पढ़े – MI vs KXIP IPL 2019 preview: Can a confident Punjab upset Mumbai as well?

 

CSK vs RR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler सबसे अच्छे विकल्प होगें। Buttler इस सीजन दमदार फॉर्म मे नजर आए है। बटलर पांच मैचों में 35 की औसत से 176 रन बना चुके है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Steve Smith, Rahul Tripathi, Faf du Plessis, Suresh Raina सबसे अच्छे विकल्प होगें। Steve Smith ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Faf du Plessis ने पिछले दोनों ही मैचों में 54 और 43 रन की शानदार पारी खेली है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ben Stokes, Ravindra Jadeja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ben Stokes बल्ले और गेदं दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, Jadeja ने इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Harbhajan Singh, Deepak Chahar, Shreyas Gopal, Jofra Archer सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Tahir ने इस सीजन 6 मैचों में अबतक 9 विकेट चटकाए है। जबकि Deepak Chahar ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article